Muskan Baby Dance : सपना चौधरी को भी मात देती नजर आई मुस्कान बेबी, 'तेरी जोगन बनगी' पर गजब का डांस

Muskan Baby Dance : हरियाणवी डांस इंडस्ट्री में सपना चौधरी के बाद अगर किसी का नाम तेजी से उभरा है, तो वो है मुस्कान बेबी। अपनी दिलकश अदाओं और धाकड़ डांस मूव्स से मुस्कान बेबी ने लाखों दिलों पर राज करना शुरू कर दिया है।
हाल ही में उनका एक और जबरदस्त डांस वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है, जिसमें वो 'तेरी जोगन बनगी' गाने पर धमाकेदार परफॉर्मेंस देती नजर आ रही हैं।
मुस्कान बेबी के नए डांस वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका
इस वायरल वीडियो में मुस्कान बेबी टाइट सूट पहनकर जबरदस्त अंदाज में स्टेज पर डांस करती दिख रही हैं। जैसे ही उन्होंने स्टेज पर कदम रखा, वहां मौजूद भीड़ बेकाबू हो गई।
उनकी हर एक अदा पर लोग तालियों और सीटियों के साथ झूम उठे। मुस्कान की स्माइल और दिलकश एक्सप्रेशन्स ने वहां मौजूद हर शख्स का दिल जीत लिया।
'तेरी जोगन बनगी' गाने पर दी जबरदस्त परफॉर्मेंस
इस वीडियो में मुस्कान बेबी मशहूर हरियाणवी लोकगीत 'तेरी जोगन बनगी' पर परफॉर्म करती नजर आ रही हैं। यह गाना हरियाणा, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गांव-देहात में बेहद लोकप्रिय है।
खास बात ये है कि इस गाने को गायक विकास ने अपनी आवाज दी है, वहीं इसके बोल भी विकास ने ही लिखे हैं और संगीत भी उन्होंने तैयार किया है। गाने की धुन और मुस्कान का डांस, दोनों ने मिलकर ऐसा समां बांधा कि देखने वाले बस मंत्रमुग्ध रह गए।
दो महीने पहले हुआ था वीडियो रिलीज, अब हो रहा है वायरल
मुस्कान बेबी का ये वीडियो 'ठुमका मस्ती' यूट्यूब चैनल पर करीब दो महीने पहले अपलोड किया गया था, लेकिन अब जाकर ये तेजी से वायरल हो रहा है।
हालांकि, इस कार्यक्रम की सटीक लोकेशन और आयोजन की तारीख के बारे में पक्की जानकारी नहीं मिल सकी है। स्टेज पर लगे बैनर से जरूर ये पता चलता है कि पेप्सी शर्मा एंड पार्टी भी इस इवेंट में परफॉर्म करने पहुंचे थे।
दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज, मुस्कान की अदाओं पर फिदा हुए लोग
स्टेज पर मुस्कान बेबी की मौजूदगी ही काफी है भीड़ को झूमने पर मजबूर करने के लिए। हरियाणा की मिट्टी से जुड़ी लोक संस्कृति को वो अपने डांस से शानदार अंदाज में पेश करती हैं।
'तेरी जोगन बनगी' गाने पर उनका ये डांस इस बात का सबूत है कि मुस्कान अब हरियाणवी डांसर्स की भीड़ में अलग पहचान बना चुकी हैं।