महज कुछ घंटों ही में बिकी हजारों टिकटें, आते ही छाने को तैयार सलमान खान की टाइगर 3
एक बार फिर से पर्दे पर टाइगर लौट रहा है और उनके आने की खुशी फैंस के सिर चढ़कर बोल रही है. सुपरस्टार सलमान खान की अपकमिंग फिल्म टाइगर 3 के लिए दर्शकों के बीच अभी से उत्साह देखने को मिल रहा है. इस फिल्म को हिट की गारंटी माना जा रहा है.
सलमान खान और कैटरीना कैफ का साथ आना फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं होता है. वहीं फिल्म की रिलीज में महज एक हफ्ते का समय बचा है और टाइगर 3 की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है.
मिली जानकारी के अनुसार टाइगर 3 की एडवांस बुकिंग रविवार की सुबह से शुरू होने वाली थी. लेकिन इसमें बदलाव करते हुए फिल्म की एडवांस बुकिंग शनिवार की शाम से ही शुरू कर दी गई. इस बार की जानकारी PVR सिनेमा ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से ट्वीट करते हुए सभी के साथ शेयर की थी.
अपने ट्वीट की शुरुआत में पीवीआर ने लिखा है कि दहाड़ के लिए तैयार हो जाओ, मोस्ट अवेटेड टाइगर 3 की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है.
कितने बिके टिकट?
मिली जानकारी के अनुसार जैसे ही टाइगर 3 की एडवांस बुकिंग का सिलसिला शुरू हुआ पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस महज कुछ ही घंटों में 10 हजार से ज्यादा टिकट बेच दिए. माना जा रहा है कि PVRInox 7800 टिकटों के साथ सबसे आगे है, जबकि सिनेपोलिस ने लगभग 2300 टिकटें बेची हैं.
वहीं बुक माई शो ऐप ने टिकटों की बिक्री शुरू होने के पहले 6 घंटों में लगभग 15,000 टिकट बेचे हैं. हालांकि ये महज शनिवार की शाम के कुछ घंटों के आंकड़े हैं. टाइगर की दहाड़ की गूंज पूरे देश में सुनाई देने वाली है.
कैसा हो सकता है रविवार का हाल?
सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी की फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर्स रविवार रात तक 40,000 से अधिक टिकट बेचने की कोशिश करेंगे. जिसके बाद माना जा रहा है कि 12 नवंबर 2023 यानी दिवाली के दिन टाइगर 3 सिनेमाघरों में तूफान लेकर आ सकती है.
टाइगर 3 रिलीज से पहले ही लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बना चुकी है. बड़े-बड़े शहरों से लेकर छोटे-छोटे कस्बे तक में सलमान खान के लिए क्रेज देखने को मिलता है.