Sapna Choudhary Video : इस हरियाणवी गाने पर सपना चौधरी के डांस ने लगाई आग, स्टेज पर मचा हंगामा

Sapna Choudhary Video : हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का 7 साल पुराना डांस वीडियो एक बार फिर सुर्खियों में है। 'बहू जमींदार' गाने पर उनकी धमाकेदार परफॉर्मेंस ने फैंस को दीवाना बना दिया है।
Sapna Choudhary Video : इस हरियाणवी गाने पर सपना चौधरी के डांस ने लगाई आग, स्टेज पर मचा हंगामा

Sapna Choudhary Video : हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में जब भी दमदार डांस परफॉर्मेंस की बात होती है, सपना चौधरी का नाम सबसे पहले लिया जाता है।

चाहे नए गाने हों या पुराने डांस वीडियो, सपना की दीवानगी कभी कम नहीं होती। अब एक बार फिर उनका 7 साल पुराना डांस वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है।

'बहू जमींदार' गाने पर सपना चौधरी का धमाकेदार डांस

यूट्यूब पर वायरल हो रहा ये वीडियो हरियाणा के एक रागिनी कॉम्पटीशन का है, जहां सपना चौधरी अपने फेमस डांस स्टाइल से स्टेज पर आग लगाती नजर आ रही हैं।

खास बात यह है कि सपना ने इस परफॉर्मेंस में लाल सलवार सूट पहना हुआ है और उनकी एनर्जी से पूरा माहौल झूम उठा। जैसे ही 'बहू जमींदार' गाना बजा, दर्शकों का उत्साह देखने लायक था।

क्यों खास है सपना चौधरी का यह डांस वीडियो?

दिल्ली में जन्मीं सपना चौधरी ने हरियाणवी लोक कला को नई पहचान दी है। उनके डांस का सफर आसान नहीं था, लेकिन अपने हुनर और मेहनत के दम पर उन्होंने म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई।

इस वीडियो की खास बात यह है कि यह उस दौर का है जब सपना स्टेज परफॉर्मेंस की रानी मानी जाती थीं और हरियाणा के कोने-कोने में उनके डांस शो के चर्चे थे।

कौन-कौन है इस गाने के पीछे?

सपना चौधरी ने इस वीडियो में जिस गाने 'बहू जमींदार' पर परफॉर्म किया है, उसे शीनम कैथोलिक और मुकेश फौजी ने अपनी आवाज दी है।

इस गाने के बोल अजय हुडा ने लिखे हैं, जो हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री के जाने-माने लिरिसिस्ट हैं। म्यूजिक कंपोजिशन भी अजय हुडा ने ही किया है, जो इस गाने को और भी शानदार बनाता है।

कहां देख सकते हैं सपना का यह डांस वीडियो?

यह वीडियो यूट्यूब पर 'मोहम्मद साजिद' नाम के चैनल पर अपलोड किया गया है। हालांकि, इस पर अब तक उतने ज्यादा व्यूज नहीं आए हैं, लेकिन जो भी इस वीडियो को देख रहा है, वह सपना के डांस की तारीफ करते नहीं थक रहा। 

Share this story

Icon News Hub