Sapna Ka Dance : सपना की अदाओं ने फिर ढाया कहर, बूढ़े भी थिरकने लगे जोश में

Sapna Ka Dance : हरियाणा की मशहूर डांसर और सिंगर Sapna Choudhary एक बार फिर अपने धमाकेदार डांस मूव्स के चलते इंटरनेट पर छाई हुई हैं।
वर्षों से स्टेज शो में राज करने वाली सपना का डांस आज भी लोगों को दीवाना बना रहा है। हाल ही में वायरल हो रहे उनके डांस वीडियो में सपना ने 'Hawa Kasuti' गाने पर ऐसा जबरदस्त ठुमका लगाया कि बुजुर्ग तक झूमने को मजबूर हो गए।
Sapna Choudhary का वीडियो बना इंटरनेट सनसनी
डांस क्वीन Sapna Choudhary का लेटेस्ट डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। वीडियो में सपना ने अपने हैवी फिगर को इतनी लचक के साथ घुमाया कि फैंस के दिलों की धड़कनें तेज हो गईं।
'Hawa Kasuti' गाने पर किए इस डांस में उनकी एनर्जी, एक्सप्रेशन्स और स्टाइल देखकर हर उम्र का इंसान थिरकने को मजबूर हो गया।
वीडियो में एक बुजुर्ग फैन छड़ी छोड़कर डांस करता दिखा, जिससे साफ है कि सपना की लोकप्रियता हर पीढ़ी में है। सपना के डांस पर फैंस ने जमकर नोट उड़ाए, और मंच के चारों ओर तालियों की गूंज सुनाई दी।
बचपन का सपना था अफसर बनना, किस्मत ने बना दिया स्टार
Sapna Choudhary का सफर संघर्षों से भरा रहा है। वो शुरू में पढ़ाई लिखाई में दिलचस्पी रखती थीं और अफसर बनना चाहती थीं।
लेकिन जब वो सिर्फ 13 साल की थीं, तभी उनके पिता का निधन हो गया। छोटे भाई और आर्थिक तंगी के बीच जिम्मेदारियों ने उन्हें स्टेज पर ला खड़ा किया। लेकिन आज वही सपना अपने दम पर मनोरंजन जगत की सुपरस्टार बन चुकी हैं।
फैंस की दीवानगी में कोई कमी नहीं
Sapna Choudhary के हर वीडियो को यूट्यूब और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर करोड़ों व्यूज मिलते हैं। लोग उनके स्टेज शो को लाइव देखने के लिए दूर-दूर से टिकट खरीदकर आते हैं।
जो शो में नहीं पहुंच पाते, वो सपना के पुराने डांस वीडियो बार-बार देखकर झूमते हैं। उनके फैन्स का कहना है कि सपना के डांस में जो देसी अंदाज और जोश है, वो कहीं और नहीं मिलता।