Doonhorizon

Weather Forecast: यूपी में मौत की बारिश जारी, आईएमडी ने दिल्ली सहित इन राज्यों में दी भारी वर्षा की चेतावनी

आईएमडी के मुताबिक, 19 से 21 सितंबर तक छत्तीसगढ़, 20 तारीख को झारखंड, 20 सितंबर से 21 सितंबर तक पूर्वी मध्य प्रदेश (MP Rain alert) और विदर्भ में छींटे पड़ने की संभावना जताई गई है।
Weather Forecast: यूपी में मौत की बारिश जारी, आईएमडी ने दिल्ली सहित इन राज्यों में दी भारी वर्षा की चेतावनी

उत्तर भारत में इन दिनों मानसूनी बारिश जमकर हो रही है, जिससे तापमान में गिरावट के साथ-साथ नदी, नालें और तालाब भी लबालब होने लगे हैं। देर रात पश्चिमी यूपी में भारी बारिश देखने को मिली है, जिसके बाद अभी भी आसमान में बादलों डेरा डाल रखा है। द

क्षिणी और पूर्वोत्तर राज्यों में भी बारिश जिंदगी की दुश्मन बनी हुई है। देशभर में अभी तक करीब 600 लोगों से ज्यादा की मौत हो गई है। इस बीच भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने देश के तमाम इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है।

इन राज्यों में होगी मूसलाधार बारिश

आईएमडी के मुताबिक, 19 से 21 सितंबर तक छत्तीसगढ़, 20 तारीख को झारखंड, 20 सितंबर से 21 सितंबर तक पूर्वी मध्य प्रदेश (MP Rain alert) और विदर्भ में छींटे पड़ने की संभावना जताई गई है। देश के अधिकांश हिस्सों का मौसम साफ रहने की संभावना जताई गई है।

हल्की से मध्यम वर्ग की बारिश असम, मेघालय, नागालैंड, मिजोरम, मणिपुर, त्रिपुरा में होने की संभावना है। नॉर्थ ईस्ट (North East) के मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार असम और मेघालय में कल भी बारिश की संभावना जताई गई है।

बारिश से मचा हाहाकार

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भारी बारिश से हाहाकार मचा हुआ है, जबकि देश की राजधानी दिल्ली में भी बुधवार से रुक रुक कर बारिश देखने को मिल रही है।

यूपी में दो दिन बाद मौसम फिर पलट सकता है। इसकी वजह से आने वाले दो से तीन दिनों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

सितंबर में इस वजह से हो रही बारिश

इसका पहला कारण प्रशांत महासागर के ऊपर बने अल नीनो का प्रभाव है जिसने मानसून को दबाया, तो जुलाई में कम बारिश दर्ज की गई है।

दूसरा कारण ये रहा कि बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र, इसके लगातार बनने की वजह से भारी बारिश देखने को मिलती है। वहीं, IMD के अनुसार लो प्रेशर वाला एक सिस्टम 10 दिन तक सक्रिय होता है।

Share this story