Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

बीजेपी विधायक टी राजा सिंह ने शनिवार को दाखिल किया अपना नामांकन पत्र, BRS और AIMIM पर खूब बोला हमला

हैदाराबाद के गोशामहल क्षेत्र से बीजेपी के विधायक टी राजा सिंह ने शनिवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. राजा सिंह ने धुलपेट के आकाशपुरी मंदिर में पूजा अर्चना के बाद बीजेपी मुख्यालय तक बाइक रैली निकाली.
बीजेपी विधायक टी राजा सिंह ने शनिवार को दाखिल किया अपना नामांकन पत्र, BRS और AIMIM पर खूब बोला हमला 
न्यूज डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

Telangana assembly election 2023: तेलंगाना की सियासत में टी राजा सिंह कोई नया नाम नहीं है. यहां की राजनीति और विवादों से उनका गहरा नाता रहा है. टी राजा अपने काम से कहीं ज्यादा अपने विवादित बयानों की वजह से सुर्खियों में बने रहे. पैंगबर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर बीजेपी ने पिछले साथ उन्हें सस्पेंड कर दिया था.

साल 2020 में फेसबुक ने उन्हें सबसे खतरनाक व्यक्ति बताया था. मगर आप इसे भारतीय राजनीति की विडंबना समझिए या फिर कुछ और… चुनावी बयार के चलते बीजेपी ने उन सारी चीजों को दरकिनार करते हुए विवादों के ‘राजा’ का निलंबन रद्द कर दिया और उन्हें हैदराबाद से मैदान में उतारा.

फेसबुक ने राजा को बताया सबसे खतरनाक शख्स

फेसबुक ने 2020 में भड़काऊ पोस्ट और वीडियो शेयर करने साथ ही अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के लिए टी राजा सिंह को ‘डेंजरस इंडिविजुअल’ यानी खतरनाक व्यक्ति की श्रेणी में शामिल किया था. इतना ही नहीं फेसबुक ने उनपर बैन तक लगा दिया था.

कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी से पंगा

बात है 20 अगस्त 2022 की, जब कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी का शो ‘डोंगरी टु नोवेयर’ हैदराबाद के माधापुर में होने वाला था. लेकिन इससे पहले कि शो होता, टी राजा ने मुनव्वर को शो ना करने की धमकी दे दी. राजा ने कॉमेडियन को पीटने और वेन्यू जला देने की धमकी दी थी. खैर, कॉमेडियन फारूकी का शो तो सही से हो गया, लेकिन यहां से एक नए विवाद ने जन्म ले लिया.

राजा ने कॉमेडियन पर हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने का आरोप लगाते हुए एक वीडियो जारी किया. इस वीडियो में उन्होंने पैगंबर मोहम्मद को अपशब्द कहे. इसके साथ ही उन्होंने फारूकी की मां पर भी अभद्र टिप्पणी की.

इसके बाद जब विवाद बढ़ गया तो बीजेपी ने राजा को कारण बताओ नोटिस जारी करते पार्टी से निलंबित कर दिया. मगर एक साल बाद ही पार्टी ने टी राजा का निलंबन रद्द कर दिया.

योगी को वोट नहीं दिया तो घर तोड़ दिया जाएगा

यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान भी राजा का एक वीडियो जमकर वायर हुआ था. इस वीडियो में वो ये कहते दिख रहे हैं कि जिन लोगों ने बीजेपी को वोट नहीं दिया उनके घर तोड़ दिए जाएंगे और उन्हें राज्य से बाहर कर दिया जाएगा.

रोहिंग्या मुसलमानों को गोली मारने का बयान

टी राजा सिंह के खिलाफ मुसलमानों को देशद्रोही कहने से लेकर रोहिंग्या मुसलमानों को गोली मारने जैसे कई बयानों को लेकर केस दर्ज हैं. रोहिंग्या मुसलमानों को लेकर एक बार उन्होंने कहा था कि अगर रोहिंग्या मुसलमान देश नहीं छोड़कर जाते हैं तो उन्हें गोली मार देनी चाहिए. उन्होंने कहा था कि वोटों की भीख मांगने वाले ही इफ्तार पार्टियों का आयोजन करते हैं.

पद्मावत दिखाने वाले थियटरों को जलाने की धमकी

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत को लेकर भी एक विवाद से राजा का नाम जुड़ा था. 2017 में उन्होंने फिल्म का विरोध करते हुए कहा था की फिल्म लगाने वाले थियेटरों को जला दिया जाएगा.

टी राजा का राजनीतिक करियर

साल 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी तेलंगाना में एक ही सीट जीती थी. गोशामहल क्षेत्र से राजा सिंह एकलौते बीजेपी के विधायक बने थे. फिलहाल, इस बार भी बीजेपी ने राजा पर अपना सियासी दांव लगाया है.

राजा की सियासी पकड़ और दबंग छवी के मद्देनजर वो बीजेपी के लिए एक बड़े चहरे है. देखना होगा कि इस बार उनके खाते में जीत आती है या हार.

Share this story