Delhi to Varanasi Bullet Train : अब सिर्फ 3.5 घंटे में दिल्ली से वाराणसी! जल्द आ रही है बुलेट ट्रेन

दिल्ली से वाराणसी की यात्रा अब और तेज़ और सुविधाजनक होने वाली है। मौजूदा समय में ट्रेन और बस से सफर करने में 11 से 12 घंटे तक का समय लग जाता है, जबकि फ्लाइट का किराया हर किसी के बजट में नहीं होता। ऐसे में हाई-स्पीड बुलेट ट्रेन इस पूरे रूट के लिए एक वरदान साबित होगी। इस ट्रेन के शुरू होने से दिल्ली से वाराणसी का सफर मात्र 3.5 घंटे में पूरा किया जा सकेगा।
कब तक तैयार होगा बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट?
दिल्ली और वाराणसी के बीच 782 किलोमीटर की दूरी को तय करने वाली इस हाई-स्पीड रेल परियोजना (Delhi-Varanasi High-Speed Rail Corridor) का निर्माण कार्य 2029 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इस पूरे प्रोजेक्ट पर करीब 43,000 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
किन-किन स्टेशनों पर रुकेगी बुलेट ट्रेन?
दिल्ली से वाराणसी के बीच यह बुलेट ट्रेन कुल 13 स्टेशनों पर रुकेगी। इनमें से 12 स्टेशन उत्तर प्रदेश में होंगे, जबकि दिल्ली में यह ट्रेन सराय काले खां (हजरत निजामुद्दीन) से शुरू होगी। स्टेशनों की सूची इस प्रकार होगी:
- दिल्ली: सराय काले खां (हजरत निजामुद्दीन)
- उत्तर प्रदेश: नोएडा सेक्टर 146, जेवर एयरपोर्ट, मथुरा, आगरा, इटावा, कन्नौज, लखनऊ, रायबरेली, प्रतापगढ़, प्रयागराज, भदोही और वाराणसी (मंडुवाडीह)
दिल्ली में इस ट्रेन का स्टेशन अंडरग्राउंड होगा, जिससे शहर की यातायात व्यवस्था पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
🚨 Upcoming Bullet Train Routes in India. (TOI)
— Indian Tech & Infra (@IndianTechGuide) May 15, 2024
Delhi-Ahmedabad : 878 km
Delhi-Amritsar : 459 km
Delhi-Varanasi : 800 km
Varanasi-Howrah : 760 km
Mumbai-Nagpur : 765 km
Mumbai-Hyderabad : 671 km
Chennai-Bengaluru-Mysuru : 435 km pic.twitter.com/eka2h6ICcm
हर दिन दौड़ेंगी 18 बुलेट ट्रेनें
इस हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर पर यात्रियों की सुविधा के लिए रोज़ाना 18 बुलेट ट्रेनें चलाई जाएंगी। ट्रेन का संचालन सुबह 6 बजे से लेकर रात 12 बजे तक होगा और हर 47 मिनट पर एक नई ट्रेन उपलब्ध होगी। इस परियोजना के पूरा होने से उत्तर प्रदेश के कई शहरों तक कनेक्टिविटी और तेज़ हो जाएगी।
दिल्ली में बनेगा 15 किलोमीटर लंबा अंडरग्राउंड रेल नेटवर्क
सराय काले खां में बुलेट ट्रेन के लिए एक आधुनिक अंडरग्राउंड स्टेशन तैयार किया जा रहा है। इस स्टेशन तक पहुंचने के लिए 15 किलोमीटर लंबी सुरंग बनाई जाएगी, जिससे ट्रेनें बिना किसी बाधा के तेज़ गति से दौड़ सकेंगी। लखनऊ में यह स्टेशन अवध क्रॉसिंग के पास बनेगा, जो अमौसी एयरपोर्ट और चारबाग रेलवे स्टेशन से मात्र 5 किलोमीटर की दूरी पर होगा।