5 दिसंबर को महाराष्ट्र में शपथ लेंगे नए मुख्यमंत्री, बीजेपी ने जारी किया बड़ा बयान

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए 8 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक एक सवाल आज भी बरकरार है कि आखिर प्रदेश का अगला सीएम कौन बनेगा? इस बीच भाजपा ने नया दांव खेला है. भाजपा ने एक्स पर ट्वीट कहा है कि 5 दिसंबर को महाराष्ट्र में नई सरकार गठित की जाएगी. यह शपथ ग्रहण समारोह आजाद मैदान में होगा.
फेंगल तूफान के बाद चेन्नई में भारी तबाही, 3 लोग मारे गए, हवाईअड्डे की स्थिति में सुधार
इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. सूत्रों की मानें तो महाराष्ट्र में नई सरकार की गठन से पहले शिवसेना ने शर्त रख दी है. शिंदे ने महायुति की सरकार में 9 विभागों की डिमांड की है. इन विभागों में गृहविभाग, डिप्टी सीएम, शहरी विभाग, उद्योग विभाग समेत 9 विभागों की डिमांड की है.
फिलहाल, दिल्ली में बैठक के बाद शिंदे अपने पैतृक गांव सितारा चले गए हैं. सूत्रों की मानें तो किसी भी बड़े फैसले को करने से पहले शिंदे अपने पैतृक गांव जाना है. इस बीच भाजपा ने आज होने वाली अपनी विधायक दल की बैठक को भी स्थगित कर दिया है. यह बैठक अब 3 दिसंबर को होगी. महायुति ने भारी बहुमत से महाराष्ट्र विधानसभा का चुनाव तो जीत लिया, लेकिन इसके बाद भी अब तक प्रदेश में नई मुख्यमंत्री की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
कोलकाता के बाद त्रिपुरा में बांग्लादेशी मरीजों के इलाज पर पाबंदी, जानें पूरी खबर
बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस का नाम मुख्यमंत्री पद के लिए सबसे आगे चल रहा है. फडणवीस की बात करें तो यह संघ के काफी करीबी माने जाते हैं और संघ के साथ-साथ अमित शाह के भी खास माने जाते हैं. जब लोकसभा चुनाव के दौरान महायुति का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था तो इस हार की जिम्मेदारी फडणवीस ने ली थी. इसके साथ ही अपने इस्तीफे की पेशकश भी कर दी थी. बावजूद इसके अमित शाह ने उन्हें पद पर बने रहने को कहा था.
वहीं, अब महाराष्ट्र में 132 सीट जीतकर बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी है. यह तो तय माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री बीजेपी से ही होगा, लेकिन कहीं अपने सरप्राइज सीएम पैटर्न को फॉलो करते हुए बीजेपी किसी नए चेहरे को महाराष्ट्र के सीएम पद की जिम्मेदारी ना दे दें. कई राज्यों में ऐसा देखा जा चुका है कि जब-जब बीजेपी ने सीएम नाम की घोषणा करने में देरी की है, तब-तब किसी नए चेहरे को मौका दिया गया है.
तेलंगाना में नक्सलियों के खिलाफ हुई मुठभेड़, 7 मरे, करोड़ों रुपये के मिले हथियार