Hindi Jokes: संता एक बैंक में गया और बोला- मुझे एक ज्वाइंट अकाउंट खुलवाना है!

Funny Chutkule Jokes Hindi: अच्छी सेहत के लिए हंसी बहुत जरूरी है। हंसने से अच्छी नींद आती है और हम तरोताजा महसूस करते हैं। हंसना डिप्रेशन से जूझ रहे लोगों के लिए रामबाण इलाज है। खुलकर हंसने से हमारी इम्यूनिटी मजबूत होती है
Hindi Jokes: संता एक बैंक में गया और बोला- मुझे एक ज्वाइंट अकाउंट खुलवाना है!

Funny Chutkule Jokes Hindi: अच्छी सेहत के लिए हंसी बहुत जरूरी है। हंसने से अच्छी नींद आती है और हम तरोताजा महसूस करते हैं। हंसना डिप्रेशन से जूझ रहे लोगों के लिए रामबाण इलाज है। खुलकर हंसने से हमारी इम्यूनिटी मजबूत होती है।

हालांकि आज कल ज्यादा व्यस्त होने की वजह से लोग खुलकर हंस नहीं पाते हैं। हंसने में जोक्स हमारी काफी मदद करते हैं। इसीलिए आज हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। 

गोलू ने शादी के लिये अपने बॉस की लड़की का हाथ मांग लिया,
बॉस ने नाराज होते हुये बोला - 
नालायक अपनी औकात देखी है, जितनी तुझे सैलेरी मिलती है, उतने पैसो में तो मेरी बेटी के लिये टॉयलेट पेपर भी नहीं आयेगा।
गोलू बोला- अच्छा, अगर आपकी लड़की इतनी बार टॉयलेट जाती है, तो फिर शादी की बात अब रहने ही दो।

====================================================

टीचर- बताओ स्वर और व्यंजन में क्या फर्क होता है?
पप्पू- स्वर मुंह से बाहर निकलते हैं और व्यंजन मुंह के अंदर ही रह जाते हैं।
टीचर बेहोश...!!

====================================================

पत्नी- चल तो रहे हो, 
मायके लड़ना मत
वो मेरे पापा का घर है। 
पति (झुंझलाकर)- तो मेरे पापा का घर क्या कुरुक्षेत्र है, जो रोज यहां महाभारत करती हो...

====================================================

पति- तुम मुझे बात-बात में अपनी मां के पास जाने की धमकी देती हो, क्या अच्छी बात है ?
पत्नी- ठीक है, अब मैंने जाने का इरादा छोड़ दिया है मां को यहीं बुला लूगीं... 

====================================================

दादी और पोता आपस में बात करते हुए...
दादी- लगता है उस लड़की को लकवा हो गया है. देख कैसे उसका एक हाथ ऊपर हो रहा है और मुंह पिचका सा हो गया है.
पोता- दादी लकवा नहीं, वह सेल्फी ले रही है... 

====================================================

संता एक बैंक में गया और बोला- मुझे एक ज्वाइंट अकाउंट खुलवाना है! 
बैंक मैनेजर- किसके साथ? 
संता- जिसके अकाउंट में खूब सारा पैसा हो।
बैंक मैनेजर (गार्ड से) - धक्के मारकर बाहर निकालो इसको... 

====================================================

पति- ये कैसी दाल बनाई है…? ना नमक है, ना मिर्च है, बिल्कुल फीकी है…! 
तुम सारा दिन मोबाइल में लगी रहती हो, 
कुछ पता नहीं चलता क्या डालना है क्या नहीं…!
पत्नी- (बेलन दिखाते हुए) पहले तुम मोबाइल साइड में रख कर खाना खाओ, 
कब से देख रही हूं… पानी में डुबो डुबो कर रोटी खा रहे हो…!

Share this story

Around The Web