Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

मजेदार जोक्स: इंटरव्यू लेने वाली लड़की ने संता और पप्पू से पूछा की…

मजेदार जोक्स: इंटरव्यू लेने वाली लड़की ने संता और पप्पू से पूछा की…

मजेदार जोक्स : आपको हंसाने और गुदगुदाने के लिए हम लेकर आए हैं मजेदार चुटकुले और हंसी के गुल्ले. इन जोक्स को पढ़ते ही आप यकीनन अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.

एक बार संता और पप्पू दोनों एक साथ इंटरव्यू देने गए तो इंटरव्यू लेने वाली एक लड़की थी

लड़की – आप दोनों के अंदर क्या-क्या ख़ास खूबी है

संता और पप्पू  – हमारी ख़ास खूबी ये है कि हमलोग बहुत जल्दी प्यार में पड़ जाते हैं।

लड़की – वेरी गुड़, आप लोगो की सबसे बड़ी कमजोरी क्या है ?

संता और पप्पू  – आपकी नशीली आँखें

लड़की (संता और पप्पू से): गेट आउट ?  ? दोनों बाहर निकलो जल्दी

==============================

हिंदी में भी कुछ शब्द Silent होते हैं।

जब कोई नेता कहता है…
गरीबी हटाऊंगा तब अपनी शब्द silent होता है!!🤔😃

==============================

विदाई के वक्त जब दूल्हे से कहा जाता है..
ख्याल रखना,
इसमें “अपना” शब्द Silent रहता है।🤣🤣

==============================

जैसे की अगर ध्यान दिया हो तो…
जब कोई दुकानदार भाव करते समय कहता है कि
“आपको ज्यादा नहीं लगाएंगे”* तो इसमें..
“चूना” शब्द Silent होता है..😂😃😅

==============================

शादी के समय ये कहा जाता है कि..
हमारी लड़की तो “गाय है गाय”
उसमें “सींगवाली” शब्द silent होता है 😂😂😜

Share this story