मजेदार जोक्स : भगवान करे तेरी शादी इस शराबी से हो जाए

मजेदार जोक्स : आपको हंसाने और गुदगुदाने के लिए हम लेकर आए हैं मजेदार चुटकुले और हंसी के गुल्ले. इन जोक्स को पढ़ते ही आप यकीनन अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.
एक शराबी झूमता हुआ घर की ओर जा रहा था कि अचानक रुक गया.
उसने देखा उसके पीछे दो लड़कियां किसी बात पर आपस में
झगड़ते हुए आ रही थी…
एक लड़की- भगवान करे तेरी शादी इस शराबी से हो जाए
दूसरी लड़की- नहीं, भगवान करे तेरी शादी हो जाए
शराबी- तो मैं रुकूं या जाऊं?
🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂 🙂
==============================
पप्पू सिर पर हाथ धरे बैठा था।
पास से गुजर रहे उनके एक मित्र ने पूछा…!!!
क्या हुआ भाई, क्यूं परेशान बैठे हो…???
पप्पू ने कहा – यार क्या बताऊं, दो टन का एसी खरीदा था।
घर जा कर तौला तो 62 किलो का ही निकला…!
😆😆😆😆😆😆😜😜😜😜
==============================
एक लड़का अचानक लड़की देखकर शायर बन गया, 😂.
” लफ्ज़ तेरे, गीत मेरे, ग़ज़ल कोई सुना डालू क्या ?
“ लड़की बोली ” हाथ मेरे, गाल तेरे, कान के निचे बजा डालू क्या ?
😆😆😆😆😆😆😜😜😜😜
==============================
Girl – मेरे इरादे बड़े नेक हैं , आप 1000 में से एक हैं ,
Boy – दिमाग के हम भी डॉन हैं , पहले ये बता कमीनी बाकि 999 कौन हैं
😆😆😆😆😆😆😜😜😜😜