Jokes in Hindi : टीचर- एक औरत एक घंटे मे 50 रोटी बना लेती है, तो तीन औरतें एक घंटे में कितनी रोटी बनाएंगी...

Jokes in Hindi : हंसना सेहत के लिए फायदेमंद होता है और हंसने से मन को, दिमाग को शांति मिलती है। ऐसे में अगर आप दुखी है और मन में किसी बात को लेकर चिंता है तो आप पढ़िए ये मजेदार जोक्स जो आपका दिन बना देंगे। 
Jokes in Hindi : टीचर- एक औरत एक घंटे मे 50 रोटी बना लेती है, तो तीन औरतें एक घंटे में कितनी रोटी बनाएंगी...

पप्पू- भईया यहां स्कूटर स्टैंड कहां है?
गप्पू- सर पहले आप मुझे अपना नाम बताओ ?
पप्पू- मेरा नाम पप्पू है।
गप्पू- अब अपने माता पिता का नाम बताओ?
पप्पू- मुझे पिक्चर देखने जाना है, आप मेरा समय बर्बाद किए बिना जल्दी बताइये स्कूटर स्टैंड कहां हैं?
गप्पू- तभी तो बोल रहा हूं, जल्दी बताओ।
पप्पू- मेरी माता का नाम मीना देवी है, और वो टीचर है। मेरे पिता का नाम सुरेश वर्मा शर्मा है, और वो वकील हैं।
गप्पू- सब पढ़े लिखें है।
पप्पू- हां, अब तो बताओ भाई स्कूटर स्टैंड कहाँ हैं?
गप्पू- पढ़े लिखे मा बाप की औलाद स्कूटर स्टैंड स्कूटर के नीचे होता है।

==========================================


टीचर- एक औरत एक घंटे मे 50 रोटी बना लेती है, तो तीन औरतें एक घंटे में कितनी रोटी बनाएंगी।।।
बच्चा- एक भी नहीं, क्योंकि तीनों मिलकर सिर्फ चुगली करेंगी।।।!
बच्चे की बात सुनकर टीचर अभी तक बेहोश है।।

==========================================

लड़की- क्या काम करते हो।।।? 
लड़का- मैं एक राइटर हूं। 
लड़की- बताओ क्या लिखते हो।।।? 
लड़का- अपना नंबर दो ना, एक फोटो तो दिखा दो, ब्यूटिफूल डियर, जैसे लेख लिखता हूं।।।!
अभी तक लड़की है बेहोश

==========================================

पत्नी- काश मैं न्यूज पेपर होती
कम से कम तुम रोज मुझे हाथों में तो लेतें।।
पति- मैं ही यही सोचता काश तुम न्यूज पेपर होती,
 तो मुझे रोज नयी तो मिलती।

==========================================

चिंटू- सर, मैं आपकी बेटी से 20 साल से प्यार करता हूं।
रिंकी के पिता- तो अब क्या चाहते हो ?
चिंटू- शादी।
रिंकी के पिता- थैंक गॉड, मैंने सोचा शायद तुम पेंशन चाहते हो … !

==========================================

जब चिंटू ने पिंटू से पूछा कि भाई उदास क्यों बैठे हो
पिंटू- क्या हुआ भाई क्यों उदास बैठे हो?
चिंटू- कल एक न्यूज चैनल के एंकर ने कहा था
आइए हम आपको गोवा लेकर चलते हैं। 
तभी से तैयार बैठा हूं, कोई आया ही नहीं।

==========================================

टीचर- पप्पू क्या तुमने गिनती सीख ली है?
पप्पू- जी मैम
टीचर- बताओ, 10 के बाद क्या आता है?
पप्पू- गुलाम, बेगम, बादशाह और एक्का
फिर।।।पप्पू की जमकर हुई पिटाई।।।

==========================================

बाथरूम से निकलते समय बीवी की हाथ में मोबाइल देख पति बोला
पति-हमेशा फोन में लगी रहती है
बीवी-सॉरी डैड
पति-तू जब फ्री होती है तो क्या करती है
बीवी-फोन चार्ज करती हूं
पति-और फ्री कब होती है
बीवी-जब फोन की बैटरी खत्म हो जाती है
पति बेहोश!

==========================================

ऑपरेशन के बाद पप्पू- डॉक्टर साहब, अब मैं रोग मुक्त हूं ना?
तभी एक आवाज आई- बेटा डॉक्टर तो नीचे रह गया।।।मैं तो यमराज हूं !!!

==========================================

पत्नी: तुम मुझे सोते हुए गाली दे रहे थे।
पति: नहीं तुम्हें कोई गलतफहमी हुई है।
पत्नी: कैसी गलतफलमी?
पति: यही, ''कि मैं सो रहा था''।।।!
तब से पति की नींद गायब है!!!

Share this story