Jokes in Hindi: टीचर ने परीक्षा में चार पृष्ठों का निबन्ध लिखने को दिया, विषय था ‘आलस्य क्या है?’ बच्चे ने की ऐसी हरकत हस हस कर हो जाओगे लोटपोट

Jokes in Hindi: हमारे जीवन में हंसी खुशी का संचार करती है। अगर हम हंसते रहते हैं, तो मासिनक तनाव से बच सकते हैं। इसके साथ ही हंसी हमें दिल की गंभीर बीमारियों से भी बचाने में मदद करती है। हम आपको हंसाने के लिए हर दिन की तरह हम कुछ जोक्स लेकर आए हैं।
Jokes in Hindi: टीचर ने परीक्षा में चार पृष्ठों का निबन्ध लिखने को दिया, विषय था ‘आलस्य क्या है?’ बचे ने की ऐसी हरकत हस हस कर हो जाओगे लोटपोट

Jokes in Hindi: हमारे जीवन में हंसी खुशी का संचार करती है। अगर हम हंसते रहते हैं, तो मासिनक तनाव से बच सकते हैं। इसके साथ ही हंसी हमें दिल की गंभीर बीमारियों से भी बचाने में मदद करती है। हम आपको हंसाने के लिए हर दिन की तरह हम कुछ जोक्स लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी को नहीं रोक पाएंगे, तो देर किस बात की, आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला...

संता अपने हेल्थ के बारे में अपने डॉक्टर से मिलने गया,
संता की नौकरी, पगार, काम के प्रकार इत्यादि को सुनकर डॉक्टर ने सलाह दी-
ज़्यादातर पैदल चला करो
कोल्डड्रिंक्स कम कर दो
शराब तो बिलकुल ही छोड़ दो
बहुत ज्यादा पानी पियो
अगर आप-पास जाना हो तो रिक्शा से मत जाओ, चल के जाओ
बाहर का खाना पूरी तरह से बंद करो
घर पर तेल, घी मत खाओ और मांस, अंडे, मछली खाना बंद करो
संता ने हां तो बोल दिया.. फिर डरते-डरते सवाल पूछा-
डॉक्टर साब...मुझे हुआ क्या है??
डॉक्टर- तुम्हें हुआ कुछ नहीं है...तुम्हारी सैलरी ही कम है बे! इलाज झेल नहीं पाओगे...

===========================================

मेहमान- और बताओ बेटा आगे का क्या प्लान है...
संता- बस आपके जाते ही बिस्कुट खाऊंगा...
वैसे भी नमकीन और मेवा तो आपने छोड़ी नहीं है....
मेहमान की बोलती हो गई बंद

===========================================

टीचर ने परीक्षा में चार पृष्ठों का निबन्ध लिखने को दिया,
विषय था ‘आलस्य क्या है?’
एक ब्च्चे ने तीन पृष्ठों को खाली छोड़ दिया और चौथे पर बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा…
“यही आलस्य है...”

===========================================

एक आदमी मुर्गे का फर्म चलाता था
उसने किसी फौजी रिश्तेदार को दावत पर बुलाया
रिश्तेदार दो मुर्गे खा गया फिर भी उसका पेट नहीं भरा
उसकी नजर और मुर्गों पर थी
रिश्तेदार (आंगन में एक बूढे मुर्गे को देखकर)- देखो, ये मुर्गा किस शान से लड़खड़ा रहा है
आदमी (चिढ़कर)- शान क्यों न हों? इसके दो बेटे एक फौजी अधिकारी की सेवा जो कर चुके हैं...

===========================================

एक पुलिस इंस्पेक्टर के घर चोरी हो रही थी
उसकी पत्नी- अरे उठो जी, घर में चोर आ गए और चोरी हो रही है,
पुलिस इंस्पेक्टर ने नींद में कहा- यार, मुझे सोने दो, अभी मेरी ड्यूटी का समय नहीं हुआ है...

===========================================

पति-पत्नी में झगड़ा हो रहा था,
पति- अब तुम एक शब्द भी मत बोलना वरना मेरे अंदर का पशु जाग जाएगा,
पत्नी- जागने दो तुम्हारे अंदर के पशु को, भला चूहे से भी कोई डरता है...

===========================================

मम्मी- बेटा इंसान की जान कहां से निकलती है?
बेटा- खिड़की से,
मम्मी- वो कैसे?
बेटा- कल आपने घर की बैल बजाई तो पापा ने पड़ोसन से कहा जान तुम खिड़की से निकल जाओ...

Share this story