Jokes in Hindi: जब बाप ने माँगा बेटे से एक गिलास पानी, जवाब सुनकर हसी नहीं रोक पाएंगे आप

Jokes in Hindi: हंसने से इंसान से मानसिक तनाव दूर रहता है। हंसने से नकारात्मकता हमसे दूर रहती है। लोगों को सेहतमंद रहने के लिए हेल्थ एक्सपर्ट्स और योग गुरु भी हंसने की सलाह देते हैं। हंसने से हम मानसिक तनाव और उससे होने वाली बीमारियों से दूर रहते हैं। इसलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
==========================================
वैलेंटाइन डे के 7 दिन पहले गिफ्ट शॉप पर वकील साहब गए.....
उन्होंने 40 खूबसूरत कार्ड ख़रीदे और सब पर उन्होंने लिखा, हैलो माय डियर, पहचान गए ना?
शाम को मिलो, आई लव यू
दुकानदार- ये क्या मामला है?
वकील साहब- पिछले वैलेंटाइन डे पर आस पास कॉलोनी में ऐसे ही 20 कार्ड भेजे थे।
कुछ ही दिन में तलाक के चार केस मिल गए थे, इस बार 40 कार्ड भेज रहा हूं
दुकानदार के उड़े होश!
==========================================
लड़का- यार तुम लड़कियां इतनी सुंदर कैसे होती हो?
लड़की- दरअसल, भगवान ने हमें अपने हाथों से बनाया था।
लड़का- अरे, जैसे हमें तो नेट से डाउनलोड किया है।
==========================================
पिताजी- बेटा, मेरे लिए 1 गिलास पानी लाना,
पहला लड़का- नहीं लाऊंगा,
दूसरा लड़का- रहने दो पापा, ये तो है ही बद्द्तमीज़
आप खुद ले लो और मेरे लिए भी 1 गिलास ले आना !
==========================================
ट्रैफिक पुलिस- चालान काटना पड़ेगा, बताइए नाम बताइए...
युवक- याज्ञ्यल्कवल्क्यदास रामानुक्नस्मीजणचार्य ययुत्सु
ट्रैफिक पुलिस- अब की बार छोड़ रहा हूं, फिर कभी सिग्नल तोड़ना नहीं...!
==========================================
चिंटू- मिंटू जल्दी उठ, भूकंप आ रहा है, सारा घर हिल रहा है...!
मिंटू- ओए, चुपचाप जाके सो जा, घर गिरेगा तो हमारा क्या जाएगा, हम तो किरायेदार हैं...!
==========================================
एक बार 5 डॉक्टरों ने मिलकर एक बड़े हाथी का ऑपरेशन किया,
ऑपरेशन करने के बाद बड़े डॉक्टर ने कंपाउंडर से कहा- देखो कोई औजार तो नहीं छूट गया पेट में,
कंपाउंडर बोला- औजार तो सब हैं, लेकिन डॉक्टर गुप्ता नहीं दिखाई दे रहे!
==========================================
मंदिर में संता- हे भगवान मेरी सरकारी नौकरी लगवा दो...?
भगवान- क्यों खाली हाथ आये, नारियल केला और सेब नहीं लाए...?
संता- भगवान जी आप कर्म करो, फल की चिंता मत करो...!