Jokes in Hindi: बाथरूम से निकलते समय जीजा को घूरते देख साली रोमांटिक अंदाज में बोली....
Jokes in Hindi: अगर हम हंसते रहते हैं, तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। इसलिए हम सभी को हंसी को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बना लेना चाहिए। अगर आपके पास हंसने की कोई वजह नहीं है, तो आप जोक्स और चुटकुले पढ़कर भी हंस सकते हैं। इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए लाए हैं कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे।
================================================
चिंटू- जल्दी से यहां एक ऐम्बुलेंस भेज दीजिये, मेरे दोस्त को एक गाड़ी ने टक्कर मार दी है।
उसकी नाक से खून बह रहा है। शायद उसकी टांग भी टूट गई है।
ऑपरेटर- आप किस जगह पर हैं, कृपया बता दीजिये।
चिंटू- कनॉट प्लेस में।
ऑपरेटर- आप मुझे स्पेलिंग बता दीजिये।
जवाब में कोई आवाज नहीं आई।
ऑपरेटर- सर क्या आपको मेरी आवाज आ रही है?
दूसरी तरफ से अभी भी कोई आवाज नहीं आई।
ऑपरेटर- सर प्लीज, जवाब दीजिये, क्या आप मुझे सुन रहे हैं?
चिंटू- हां-हां, माफ करना। मुझे कनॉट प्लेस की स्पेलिंग नहीं आती,
इसलिए मैं उसे घसीट कर मिंटो रोड पर ले आया हूं।
आप मिंटो रोड की स्पेलिंग लिखो।
================================================
सुसराल में पत्नी ने पहली बार बनाया खाना तो
पति- कैसा खाना बनाया है तुमने एक दम गोबर जैसा.....!
पत्नी- हे भगवान.....!
इस आदमी ने हर चीज चख रखी है!
================================================
मेले में बहुत भीड़ थी...
एक साहब एक महिला से कहने लगे- माफ कीजिए मैं कुछ देर आपसे बातें करना चाहता हूं
महिला- इससे आपका क्या फायदा होगा?
साहब- दरअसल मेरी पत्नी खो गई है, वह मुझे आपसे बातें करते हुए देखेगी तो गोली की तरह यहां पहुंच जाएगी।
================================================
संता- लड़कियां कभी खुद प्यार का इजहार नहीं करती हैं?
बंता- क्यों?
संता- ताकि ब्रेकअप करते समय वो ये कह सकें, कि
तुम ही मेरे पीछे पड़े थे।
================================================
पिता- बेटा आज तक तूने कोई ऐसा काम किया है, जिससे मेरा सर ऊंचा हो?
बेटा- जी हां पापा एक बार आपके सर के नीचे तकिया रखा था।
पिता जवाब सुन कर अब तक हैरान है।
================================================
पप्पू- मुझे शादी में बीएमडब्ल्यू मिली है।
गप्पू- लेकिन तुम्हारे पास तो कोई कार नहीं है।
पप्पू- अरे यार, बीएमडब्ल्यू का मतलब है 'बहुत मोटी बीवी।
================================================
बाथरूम से निकलते समय जीजा को घूरते देख साली रोमांटिक अंदाज में बोली....
साली- जीजा जी, क्या इरादा है?
दो थप्पड़ लगाकर जीजा बोला-मेरा मोबाइल लेकर बाथरूम में क्यों गई थी।