Chutkule in Hindi : चिंटू का पांव केले के छिलके पर पड़ा और वो फिसल कर गिर गया...

Chutkule in Hindi : हंसने से मानसिक तनाव और उससे होने वाली गंभीर बीमारियों से आप बच सकते हैं। इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स और वायरल चुटकुले (Viral Chutkule in Hindi) लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंस सकते हैं।
Chutkule in Hindi : चिंटू का पांव केले के छिलके पर पड़ा और वो फिसल कर गिर गया...

Chutkule in Hindi : अगर आप सेहतमंद रहना चाहते हैं, तो सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लीजिए। हंसने से मानसिक तनाव और उससे होने वाली गंभीर बीमारियों से आप बच सकते हैं।

इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स और वायरल चुटकुले (Viral Chutkule in Hindi) लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंस सकते हैं। तो देर किस बात की, आइए चलते हैं हंसने और हंसाने के मजेदार सफर पर

एक मां अपने 10 साल के बच्चे का फोटो खिंचवाने के लिए स्टूडियो लेकर गई...!
फोटोग्राफर बच्चे को पुचकारते हुए बोला - बेटा, मेरी तरफ देखो...इस कैमरे से अभी कबूतर निकलेगा...!
बच्चा बोला- फोकस एडजस्ट कर, जाहिलों जैसी बातें मत कर, पोर्ट्रेट मोड यूज करना मैक्रो के साथ, आईएसओ 200 के अंदर रखना...!
हाई रिजॉल्यूशन में फोटो आनी चाहिए...!
फेसबुक पर अपलोड करनी है, वरना पैसे नहीं मिलेंगे...!

'कबूतर' निकलेगा...! तेरे बाप ने कबूतर डाला था कैमरे में...?

=============================================

चिंटू का पांव केले के छिलके पर पड़ा और वो फिसल कर गिर गया...!
चिंटू उठा और फिर आगे चला, तो दूसरे छिलके में पांव पड़ा और फिर फिसल कर गिर गया...!
चिंटू फिर उठा और थोड़ा आगे और चला, तो उसे तीसरा छिलका दिख गया...!
चिंटू रोते- रोते बोला - धत तेरे की, अब फिर से फिसलना पड़ेगा...!

=============================================

डॉक्टर- तुम्हारी एक किडनी फेल हो गई है।
मटरू- पहले तो बहुत रोया, फिर आंसू पोंछकर बोला साहब ये भी बता दीजिए कि कितने नंबर से फेल हुई है?

=============================================

पत्नी (बड़े प्यार से) - सुनिए जी, मेरी स्किन बहुत ऑयली-ऑयली सी हो गई है…बताइए ना, मैं क्या लगाऊं?
पति- ये लो विम बार, ये पूरी चिकनाई हटा देगा…!!!
फिर पतिदेव की हुई जोरदार कुटाई...

=============================================

एक महिला सुबह-सुबह बिस्तर से सीधे उठकर मेकअप कर रही थी।
तभी पति की भी आँख खुल गई।
पति- पगला गयी हो क्या? सुबह सुबह मेकअप...
पत्नी- चुपचाप लेटे रहो, मुझे अपना फोन खोलना है, फेस लॉक लगा दिया था, और अब वह मुझे पहचान नहीं रहा है...!

Share this story