Chutkule in Hindi : बंगाली बाबा को आधी रात में एक खूबसूरती लड़की फोनकर बोली...

Chutkule in Hindi : स्वस्थ रहने के लिए हर किसी का हंसना बहुत जरूरी है। दिनभर के काम से खाली होने के बाद हमें मन को तरोताजा रखने के लिए जरूर हंसना चाहिए। हंसने से दिनभर की थकान दूर हो जाती है।
हंसने मन खुश रहता है और हम तरोताजा महसूस करते हैं। हंसने के कई तरीके हैं, लेकिन आप जोक्स और चुटकुले पढ़कर भी हंस सकते हैं।
इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए हर दिन कुछ मजेदार जोक्स (Funny Chutkule in Hindi) लेकर आते हैं। आज भी कुछ चटपटे चुटकुले (Chutkule in Hindi) लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आप जरूर हंसेंगे।
दो पागलों ने पागलखाने से भागने का प्लान बनाया ,
पहला- कल जैसे ही गेट खुलेगा हम चौकीदार
को पकड़ कर मार देंगे और भाग जायेंगे,
दूसरा- हां आइडिया अच्छा है,
अगले दिन सुबह दोनों जैसे ही भाग कर गेट के पास गए,
देखा- गेट खुला था चौकीदार गायब था
पहला- अरे यार ये चौकीदार कहां गया, साला अगर
वो होता तो हम प्लान के मुताबिक आज भाग सकते थे ,
दूसरा- कोई नहीं यार चलो कल कोशिश करते हैं
============================================
जज- तुम पर आरोप है कि तुमने इतने सालों से दबा कर,
डरा कर अपनी पत्नी को कंट्रोल में रखा हुआ है
आरोपी- जज साहब, दरअसल...
जज की सजा- अरे भाई, सफाई मत दो तरीका बताओ
============================================
बंगाली बाबा को आधी रात में एक खूबसूरती लड़की फोनकर बोली...
सरकाई लियो खटिया जाड़ा लगे,
बंगाली बाबा-हेलो, कौन?
लड़की- भरो, मांग मेरी भरो...
बंगाली बाबा बिस्तर से उठकर बोला-क्या सही में मुझसे शादी करोगी?
लड़की-इस गाने को कॉलर ट्यून बनाने के 1 दबाएं
बंगाली बाबा-गुस्से में भाग...
============================================
बेटा (पापा से)- कार की चाबी दो, कॉलेज जाना है फंक्शन है
पापा- क्यों?
बेटा- 10 लाख की गाड़ी में जाऊंगा तो शान बढ़ेगी
पापा- ये ले 10 रुपए, 30 लाख की बस में जायेगा, तो ज्यादा शान बढ़ेगी।
============================================
भिखारी- भाई एक रुपया दे दो, तीन दिन से भूखा हूं...
राहगीर- तीन दिन से भूखा है तो एक रुपये का क्या करेगा?
भिखारी- वजन देखना है कि कितना घटा है