Comedy Jokes : कंजूस आदमी पंडित जी को कम पैसे देते हुए...

Comedy Jokes : हम सभी को हर दिन हंसना चाहिए। जोक्स और चुटकुले (Jokes Chutkule in Hindi) रोते हुए इंसान को भी हंसा देते हैं। 
Comedy Jokes : कंजूस आदमी पंडित जी को कम पैसे देते हुए...

Comedy Jokes : दुनिया में बड़े से बड़े रोगों की दवा हंसी है। हंसने से मन के साथ ही इंसान का शरीर स्वस्थ रहता है। सेहतमंद रहने के लिए हंसना बेहद जरूरी है। अगर इंसान खुश रहता है, तो मानसिक तनाव और चिंता की वजह से होने वाली बीमारियों से बच सकता है।

इसलिए हम सभी को हर दिन हंसना चाहिए। जोक्स और चुटकुले (Jokes Chutkule in Hindi) रोते हुए इंसान को भी हंसा देते हैं। हम आपके लिए ऐसे ही धमाकेदार जोक्स लेकर आए हैं जिनको पढ़ने के बाद आप हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे

सोनू  का पांव केले के छिलके पर पड़ा और वो फिसल कर गिर गया...!
सोनू उठा और फिर आगे चला, तो दूसरे छिलके में पांव पड़ा और फिर फिसल कर गिर गया...!
सोनू फिर उठा और थोड़ा आगे और चला, तो उसे तीसरा छिलका दिख गया...!
सोनू  रोते- रोते बोला - धत तेरे की, अब फिर से फिसलना पड़ेगा...!

=====================================================

टैक्सीवाला - साहब, ब्रेक फेल हो गया है,
गाड़ी रूक ही नहीं रही है...!
क्या करूं?
सवारी- पहले तू मीटर बंद कर दे...!

=====================================================

कंजूस आदमी पंडित जी को कम पैसे देते हुए... 
कोई ऐसा उपाय बताइए कि पैसा ही पैसा हो जाए... 
पंडित जी- चिंता मत करो बालक एक ऐसा मंत्र बताउंगा जितनी बार बोलोगे उतनी बार धन की प्राप्ति होगी... 
रोज किसी चौक-चौराहे पर जाओ और बोलो ''भगवान के नाम पर दे दे रे बाबा'।

=====================================================

टीचर- तुम पढ़ने में ध्यान क्यों नहीं देते हो?
छात्र- क्योंकि पढाई सिर्फ दो वजहों से की जाती है...
पहला कारण- डर से
दूसरा कारण- शौक से और, बिना वजह के शौक हम रखते नहीं और डरते तो किसी के बाप से नहीं।

=====================================================

सोनू ने मोनू से कहा- अगर हाथ में खुजली हो तो समझ जाना कि खुजली का बिमारी हुई है
रुपये नहीं आते…. उसके लिए कड़ी काम करना पड़ता है
खुजाने से अगर रुपये आते तो
रुपये नहीं आते…. उसके लिए कड़ी काम करना पड़ता है
खुजाने से अगर रुपये आते तो

Share this story