Comedy Jokes : एक ऑटो वाले की शादी हो रही थी...

Comedy Jokes : हर किसी के लिए हंसना बहुत जरूरी है। दिनभर के काम से खाली होने के बाद थकान को दूर करने के लिए जरूर हंसना चाहिए। इससे आपकी दिनभर की थकान दूर हो जाती है और आप तरोताजा महसूस करते हैं।
हंसने से मानसिक तनाव दूर होता है। इसलिए हम आपको हंसाने के लिए हर दिन कुछ मजेदार जोक्स (Funny Jokes) लेकर आए हैं।
इन चुटकुलों को पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। तो आइए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का सिलसिला।
टीचर- आज मैं क्विज प्रतियोगिता कर रही हूं
सभी बच्चे जल्दी-जल्दी जवाब देना
टीचर- बताओं मधुमक्खी हमें क्या देती है?
चिंटू- शहद
टीचर- पतली बकरी क्या देती है?
चिंटू- दूध
टीचर- और मोटी भैंस हमें क्या देती है?
चिंटू- होमवर्क
टीचर बेहोश....
=====================================
एक ऑटो वाले की शादी हो रही थी
जब उसकी दुल्हन फेरों के वक्त उसके पास बैठी तो वह बोला,
थोड़ा पास होकर बैठो, अभी एक और बैठ सकती है
फिर क्या था मण्डप में दे चप्पल, दे चप्पल......
=====================================
शादी एक ऐसा दिन है
जब लड़का स्टेज पर अपनी दुल्हन के साथ
बैठे हुए दूसरी लड़कियों को देखकर सोचता है
अचानक इतनी सुंदर लड़कियां कहां से आ गईं,
आज से पहले कहां मर गई थीं....
=====================================
अंग्रेज को मच्छर काट रहे थे, उसने सारी लाइट बंद कर दी, तभी रूम में जुगनू आ गया
अंग्रेज - Oh My God...इंडिया का मच्छर कितना एडवांस है, टार्च लेकर ढूंढ रहा है...
=====================================
गोलू- परीक्षा खत्म होते ही जिम ज्वॉइन कर लूंगा
टोलू- क्यों?
गोलू- रिजल्ट आने तक मार झेलने लायक बॉडी तो बन ही जाएगी.....