Comedy Jokes: प्रेमिका - मैं तुम्हारे लिए आग पे चल सकती हूं, नदी में कूद सकती हूं....

Comedy Jokes : हेथ्स एक्सपर्ट्स का मानना है कि सुखमय जीवन जीने और सेहतमंद रहने के लिए हंसना बहुत जरूरी है। हालांकि, आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हम इतना व्यस्त हो गए हैं कि हंसना तक भूल गए हैं। इसकी वजह से बेहद कम उम्र में तनाव का शिकार हो रहे हैं।
तनाव से बचने के लिए हर दिन नियमित रूप से हंसना चाहिए। इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे मजेदार जोक्स (Majedar Chutkule in Hindi), जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे। तो आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला...
पप्पू ने डॉक्टर से बोला- डॉक्टर साहब मैं बीमार हूं
डॉक्टर ने चिंटू से कहा- आपकी एक किडनी फेल हो गई है...
चिंटू रोने लगा और कुछ देर बाद आंसू पोंछते हुए बोला.....
ये तो बता दीजिये डॉक्टर साहब कि मेरी किडनी आखिर कितने नंबर फेल से हुई?
=================================================
पापा- बेटा अब तुम बड़ी हो गई हो, अब तुम्हारी शादी कर देते हैं।
बेटी- जी पापा...
पापा- तुम्हें कैसा लड़का चाहिए...?
बेटी शरमाते हुए बोली - पिंक कलर का।
=================================================
मोनू बाथरूम से निकला तो भी उसके हाथ में फोन था
सोनू- हमेशा फोन में लगा रहता है
मोनू- सॉरी यार
सोनू- तू जब फ्री होता है तो क्या करता है
मोनू- फोन चार्ज करता हूं
मोनू- और फ्री कब होता है
जब फोन की बैटरी खत्म हो जाती है
सोनू बेहोश...
=================================================
एक दिन पिंटू की पत्नी ने पूछा-
पत्नी- अजी, ये बताओ तुमने शादी क्यों की,
पिंटू- ऐसे ही मस्ती के लिए, तू बता तूने शादी क्यों की,
पत्नी- (गुस्से में ) मैंने तो शादी तुम्हारी मस्ती उतारने के लिए की थी।
=================================================
प्रेमिका- मैं तुम्हारे लिए आग पे चल सकती हूं, नदी में कूद सकती हूं
प्रेमी - लव यू जानू,
क्या तुम मुझे अभी मिलने आ सकती हो?
प्रेमिका - पागल हो क्या इतनी धूप में...