Comedy Jokes : बच्चा घर से मार खाकर स्कूल जा रहा था...

Comedy Jokes : हम सभी को अपने जीवन में खुश रहने के लिए हंसना चाहिए। हंसने से हमारा मन प्रसन्न रहता है जिससे घर में खुशहाली रहती है। अगर हम उदास रहते हैं तो मानसिक तनाव से घिर जाते हैं। 
Comedy Jokes : बच्चा घर से मार खाकर स्कूल जा रहा था...

Comedy Jokes : हम सभी को अपने जीवन में खुश रहने के लिए हंसना चाहिए। हंसने से हमारा मन प्रसन्न रहता है जिससे घर में खुशहाली रहती है। अगर हम उदास रहते हैं तो मानसिक तनाव से घिर जाते हैं।

इससे बचने के लिए हमें नियमित रूप से हर दिन हंसना चाहिए। इसलिए हम आपको हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स (Funny Jokes) लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे। 

जज- तुम पर आरोप है कि तुमने इतने सालों से अपनी पत्नी को
डरा, दबा कर कंट्रोल में रखा हुआ है
आरोपी- जज साहब, दरअसल बात ये है कि
जज- अरे भाई, सफाई मत दो तरीका बताओ......

===================================

भाभी (देवर से)- पता है, तुम्हारे भैया ने मेरा नया नया बैंक खाता खुलवाया है
देवर- अरे वाह भाभी, कौन से बैंक में?
भाभी- एक किस बैंक में
देवर- अरे भाभी वो एक किस नहीं, Axis Bank है.....

===================================

बच्चा घर से मार खाकर स्कूल जा रहा था
रास्ते में किसी ने पूछा- बेटा पढ़ते हो,
बच्चा- नहीं, स्कूल ड्रेस पहन के बारात में जा रहा हूं....

===================================

आदमी- बेटा आपके पापा का क्या नाम है?
टोलू- अंकल अभी उनका नाम नहीं रखा मैंने,
बस प्यार से पापा ही कहता हूं.....

===================================

जज- तुम्हें तलाक क्यों चाहिए?
पति- जज साहब, मेरी पत्नी मुझ से लहसुन छिलवाती है,
प्याज कटवाती है और बर्तन मंजवाती है
जज- इसमें दिक्कत क्या है?

===================================

दामाद- अपने ससुराल में 25 रोटी खा चुका था
यह देख सास परेशान होकर बोली
दामाद जी खाने के बीच में पानी भी पी लिया करो
दामाद- पीता हूं
पहले बीच में तो आने दो, अभी तो शुरूआत हुई है.....

Share this story

Icon News Hub