Comedy Jokes: रिंकी टिंकू से- क्या कर रहे हो? टिंकू- मच्छर मार रहा हूं

Comedy Jokes : बीते सालों में जिंदगी इतनी भागमभाग हो चुकी है कि सेहतमंद रहना भी एक चुनौती बन गई है। लोगों को अपना ख्याल रखने का भी समय नहीं मिल पाता है। ऐसे में अगर आप हर दिन नियमित रूप से हंसते हैं, तो सेहत को काफी फायदा होता है।
इसके साथ ही आप मानसिक तौर पर तरोताजा महसूस करते हैं। इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए कुछ वायरल जोक्स (Viral Jokes in Hindi) और मजेदार चुटकुले (Majedar Chutkule) लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
शाम को बाजार में भीड़ थी
इसी भीड़ में पति-पत्नी एक दूसरे से लड़ने में व्यस्त थे और लगभग 100 लोग उनके इस तमाशे का मजा ले रहे थे, कुछ इसका वीडियो बनाने में लगे थे......
बात कुछ यूं थी कि पत्नी जिद कर रही थी अपने पति से कि आज आप कार खरीद ही लीजिए.....
मैं थक गई हूं आपकी मोटर साइकिल पर बैठ बैठ कर......
पति ने कहा- ओए पागल औरत तमाशा ना बना मेरा दुनिया के सामने, मोटर साइकिल की चाभी मुझे दे....
पत्नी- नहीं, तुम्हारे पास इतना पैसा है, आज कार लोगे तो ही घर जाऊंगी....
पति- अच्छा तो ले लूंगा, अब चाभी दो....
पत्नी- नहीं दूंगी
पति- अच्छा, मत दो, मैं ताला ही तोड़ देता हूं
पत्नी ने कहा- तोड़ दो लेकिन ना चाभी मिलेगी ना मैं साथ जाऊंगी
पति बोला- अच्छा तो मैं फिर चलता हूं...
===============================================================
साली- शादीशुदा लड़की और शादीशुदा लड़के में क्या अंतर है?
जीजा- मंगलसूत्र लटका हो तो लड़की शादीशुदा और मुंह लटका हो तो लड़का शादीशुदा।
===============================================================
रिंकी टिंकू से- क्या कर रहे हो?
टिंकू- मच्छर मार रहा हूं
रिंकी-अब तक कितने मारे?
टिंकू- पांच, तीन फीमेल और दो मेल
रिंकी - कैसे पता चला कि मेल कौन है और फीमेल कौन?
टिंकू- आईने के पास बैठी फीमेल और शराब के पास वाला मेल।
===============================================================
पुलिस- दरवाजा खटखटाते हुए....दरवाजा खोलो हम पुलिस हैं...
पप्पू- क्यों खोलूं
पुलिस- क्योंकि हमें कुछ बात करनी है...
पप्पू- तुम कितने लोग हो...
पुलिस- हम तीन हैं...
पप्पू- तो आपस में बात कर लो न...मेरे पास टाइम नहीं है...
===============================================================
चिंटू अकेले बैठकर मुस्कुरा रहा था...
पिंटू- क्या हुआ इतना खुश क्यों है...
चिंटू- आज बहुत दिनों बाद उसके मैसेज का रिप्लाई आया...
पिंटू- अच्छा, क्या कहा उसने...?
चिंटू- वो बोली, अगर अगली बार मैसेज किया तो मुंह तोड़कर हाथ में दे दूंगी...