Comedy Jokes : टीचर - तुम पढ़ने में ध्यान क्यों नहीं देते हो?

Comedy Jokes : हम सभी के लिए हंसना बहुत जरूरी होता है। प्रसन्न रहने से आपका शरीर स्वस्थ रहता है। हंसने-हंसाने से आप मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं।
वर्तमान समय की भागमभाग जिंदगी में स्वस्थ रहने के लिए दिन में एक बार जरूर हंसना चाहिए। इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले (Funny Jokes Chutkule in Hindi) लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
तो देर किस बात की, आइए चलते हैं हंसने और हंसाने के सफर पर।
चिंटू- तुम खाली पेट कितने सेब खा सकते हो?
पिंटू- मैं 6 सेब खा सकता हूं।
चिंटू- गलत, तुम सिर्फ 1 सेब खा सकते हो, क्योंकि जब तुम दूसरा खाओगे तो तुम्हारा पेट खाली नहीं होगा।
पिंटू- Wow superb joke... मैं अपने दोस्तों को सुनाऊंगा
चिंटू- पप्पू से - तुम खाली पेट कितने सेब खा सकते हो?
पप्पू- मैं 3 सेब खा सकता हूं।
चिंटू- पागल …6 बोलता तो मस्त जोक सुनता।
=============================================================
जज- तुमने पुलिस ऑफिसर की जेब में जलती हुई माचिस की तीली क्यों रखी?
चोर- उसने ही कहा था कि अगर जमानत करवानी है तो पहले जेब गरम करो।
=============================================================
पत्नी- देखो मौसम कितना हसीन है
तुम्हारा क्या प्लान है ?
पति- मेरा तो वही है 178 में 1 GB का 28 दिन के लिए।
पत्नी- घुस जाओ तुम मोबाइल में पहले...
=============================================================
टीचर- तुम पढ़ने में ध्यान क्यों नहीं देते हो?
छात्र- क्योंकि पढाई सिर्फ दो वजहों से की जाती है...
पहला कारण- डर से
दूसरा कारण- शौक से और, बिना वजह के शौक हम रखते नहीं और डरते तो किसी के बाप से नहीं।
=============================================================
पुलिस - दरवाजा खोलो, हम पुलिस वाले हैं।
चिंटू- क्या काम है?
पुलिस- हमें आप से कुछ बात करनी है।
चिंटू- तुम कितने लोग हो?
पुलिस- हम चार लोग हैं।
चिंटू- तो आपस में बात कर लो, मेरे पास टाइम नहीं है।