Desi Jokes : दरोगा - तुमने हवलदार की जेब में माचिस क्यों जलाई?

Desi Jokes : आजकल जिंदगी इतनी भागमभाग हो चुकी है कि ऐसे में लोगों को हंसने का समय भी नहीं मिलता है। स्वस्थ रहने के लिए हंसना बहुत जरूरी है। ऐसे में अगर आप हर दिन नियमित रूप से हंसते हैं, तो सेहत को काफी फायदा होता है।
इसके साथ ही आप मानसिक तौर पर तरोताजा महसूस करते हैं। इसलिए हम आपको हंसाने के लिए कुछ वायरल जोक्स (Viral Jokes in Hindi) और मजेदार चुटकुले (Majedar Chutkule) लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। तो देर किस बात की, आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला।
डॉक्टर (मरीज से)- शराब पीना बंद किया या नहीं?
मरीज- जी डॉक्टर साहब, बस कोई ज्यादा रिक्वेस्ट करता है तो ही पी लेता हूं
डॉक्टर- बहुत बढ़िया
और यह तुम्हारे साथ कौन भाई साहब हैं?
मरीज- जी इनको रिक्वेस्ट करने के लिए रखा हुआ है.....
========================================
डॉक्टर- अब तुम बिल्कुल ठीक हो गये हो फिर
भी इतना क्यों डर रहे हो?
मरीज- डॉक्टर साहब जिस गाड़ी से मेरा एक्सीडेंट हुआ था
उस पर लिखा था फिर मिलेंगे.....
========================================
एक बार ट्रेन में सफर करते लड़के से सामने बैठी एक आंटी ने पूछा,
कहां के हो बेटा?
लड़का- मेरी शादी हो गई है आंटी,
अब मैं कहीं का नहीं रहा.....
========================================
दरोगा- तुमने हवलदार की जेब में माचिस क्यों जलाई?
राजू- सर, हवालदार साहब ने कहा था,
अगर जेल नहीं जाना चाहते तो जेब गर्म कर
मैंने माचिस जला दी......
========================================
पहला दोस्त- यार कल तो तू बहुत मायूस था
आज इतना खुश कैसे है?
दूसरा दोस्त- कल मेरी बीवी ने 7 हजार की साड़ी खरीदी थी
पहला दोस्त- अच्छा आज इतना खुश क्यों है, उसने साड़ी वापिस कर दी क्या ?
दूसरा दोस्त- नहीं यार, मेरी पत्नी आज वही साड़ी पहनकर तेरी पत्नी से मिलने गई है.....
========================================
चिंटू- पापा जल्दी से तैयार हो जाओ
पापा- क्यों?
चिंटू- अरे आज लड़की वाले मुझे देखने आ रहे हैं
पापा- तुझे किसने कहा ?
चिंटू- अरे वो पड़ोस में अंकल हैं ना
उनसे मेरी लड़ाई हो गई, तो वो बोले देख लेंगे तुझे.....
========================================
पति (फोन पर पत्नी से)- तुम बहुत प्यारी हो
पत्नी- थैंक्स
पति- तुम बिल्कुल राजकुमारी जैसी हो
पत्नी- थैंक्यू सो मच... और बताओ क्या कर रहे हो
पति- खाली बैठा था, सोचा तुमसे मजाक ही कर लूं
पत्नी- आओ बेलन लेकर इंतजार कर रही हूं.....