Funny Chutkule: डॉक्टर- कैसे हो? शराब पीना बंद किया या नहीं?

अगर आप हमेशा नियमित रूप से हंसेंगे, तो सेहतमंद रहेंगे। हम आपके लिए सोशल मीडिया पर वायरल कुछ चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला
1. डॉक्टर- कैसे हो? शराब पीना बंद किया या नहीं?
मरीज- जी डॉक्टर साहब, बिल्कुल छोड़ दिया है. बस कोई ज्यादा रिक्वेस्ट करता है तो पी लेता हूं।
डॉक्टर- बहुत बढ़िया... और यह तुम्हारे साथ कौन भाई साहब है?
मरीज- जी इनको रिक्वेस्ट करने के लिए रखा हुआ है।
मरीज की टोपीबाजी देखकर डॉक्टर ने उसे तुरंत नौ दो ग्यारह कर दिया।
2. नौकर- मालिक जल्दी आइए ,आपके बच्चे ने मच्छर खा लिया है
मालिक- अरे जल्दी से डॉक्टर को बुलाओ
नौकर- मालकिन घबराने की कोई बात नहीं
मैंने बच्चे को All Out पिला दिया है
3. संता ने शौक शौक में उपवास रख लिया
संता- देख सूरज डूबा क्या?
बंता- अभी नहीं...
थोड़ी देर बाद उसने दोबारा पूछा
संता- देखो डूबा के नहीं?
बंता- नहीं डूबा...
संता- लगता है, ये आज मुझे
साथ में ले के ही डूबेगा।
4. टीचर- बताओ संसार का सबसे पुराना जीव कौन सा है?
पप्पू- जेबरा
टीचर- कैसे?
पप्पू- वो ब्लैक एंड व्हाइट है ना
5. पत्नी के जन्मदिन पर पति ने पूछा- तुम्हें क्या गिफ्ट चाहिए?
पत्नी की इच्छा नई कार लेने की थी.. उसने इशारों में कहा- मुझे ऐसी चीज लेकर दो, जिस पर मेरे सवार होते ही वो 2 सेकेंड में 0 से 80 पर पहुंच जाए।
शाम को पति ने उसे वजन कांटा लाकर दे दिया पत्नी बेहोश।