Majedar Chutkule: चिंटू साइकिल से बाजार जा रहा था एक विदेशी आदमी आया और उसने चिंटू को रोका

खास मौके की आवश्यकता नहीं होती है, क्योंकि वह किसी समय हंस सकता है। जोक्स और चुटकुले इंसान को हंसाने में बड़ी भूमिका निभाते हैं। इसलिए हम आपके लिए नए-नए जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप रोता हुआ इंसान भी ठहाके लगाकर हंसने लगेगा।
आईए शुरू करते हैं हंसने और हंसना का सिलसिला।
1. टीचर ने साइंस लैब में अपनी जेब से एक सिक्का निकाला और एसिड में डाला
टीचर - बताओ ये सिक्का घुल जाएगा या नहीं?
स्टूडेंट - सर नहीं घुलेगा
टीचर - शाबाश......लेकिन तुम्हें कैसे पता?
टीचर - सर एसिड में डालने से अगर सिक्का घुलता तो आप हमसे मांगते, अपनी जेब से नहीं निकालते।
2. दादी और पोता आपस में बात करते हुए...
दादी- लगता है उस लड़की को लकवा हो गया है। देख कैसे उसका एक हाथ ऊपर हो रहा है और मुंह पिचका सा हो गया है।
पोता- दादी लकवा नहीं, वह सेल्फी ले रही है।
3. चिंटू साइकिल से बाजार जा रहा था एक विदेशी आदमी आया और उसने चिंटू को रोका
चिंटू- ऐसे आचनक से सामने आ गया, मरेगा क्या?
विदेशी- मुझे ताज महल जाना है चिंटू
चिंटू- तो जा ना, सबको बताता रहेगा तो पहुंचेगा कब?
4. संता (वकील से)- मुझे अपनी पत्नी से तलाक चाहिए
संता- क्यों?
संता- वो पिछले 5 महीने से मुझसे बात नहीं कर रही
वकील- एक बार फिर अच्छी तरह सोच लो ऐसी पत्नी बार-बार नहीं मिलती।
5. पंडित जी ने कुंडली मिलाई...36 के 36 गुण मिल गए...
लड़के वालों ने मना कर दिया.लड़की वाले हैरान हो कर पूछने लगे...जब सारे गुण मिलते हैं तो आप मना क्यों कर रहे हैं...?
लड़के वाले- हमारा लड़का बिल्कुल लफंगा है. अब क्या बहू भी उस जैसी ले आएं...!!!