Funny Chutkule : खाना खाते हुए दामाद के मुंह में पत्थर आ जाता है...

Funny Chutkule : हंसने से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा आती है। हंसने के लिए किसी खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए, क्योंकि कभी भी समय निकालकर हंस सकते हैं। सेहतमंद रहने के लिए हेल्थ एक्सपर्ट्स और योग गुरु भी लोगों को हंसने की सलाह देते हैं।
ऐसे में आज हम आपके लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ मजेदार जोक्स (Funny Jokes) और चुटकुले (Chutkule) लेकर आए हैं। जो आपको हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देंगे।
बॉयफ्रेंड- आई लव यू,
गर्लफ्रेंड- आई लव यू टू
बॉयफ्रेंड- कितना प्यार करती हो तुम मुझसे?
गर्लफ्रेंड- जितना तुम मुझसे करते हो
बॉयफ्रेंड- धत्त तेरे की, इसका मतलब तू भी टाइमपास ही कर रही है.....
====================================================
खाना खाते हुए दामाद के मुंह में पत्थर आ जाता है
दामाद- भगवान ने आपको दो-दो आंखे सिर्फ टीवी देखने के लिए नहीं दी हैं
कुछ नहीं तो सही, चावल से 2-4 कंकड़ ही बीन दिया करो
सास- भगवान ने आपको भी 16-16 दांत सिर्फ मेरी बुराई करने के लिए नहीं दिए हैं
2-4 पत्थर भी चबा लिया करो....
====================================================
एक पागल आईने में देखने के बाद सोचने लगा
यार इसको कहीं देखा है
काफी देर टेंशन में सोचने के बाद बोला-
अरे ये तो वही है जो उस दिन मेरे साथ बाल कटवा रहा था.....
====================================================
पिता बेटे पर गुस्सा करते हुए- एक काम ढंग से नहीं होता तुझसे
तुम्हें पुदीना लाने के लिए कहा था और तुम ये धनिया ले आए
तुझ जैसे बेवकूफ को तो घर से निकाल देना चाहिए
बेटा- पापा चलो इकट्ठे ही चलते है.
पिता- क्यों ?
बेटा- मम्मी कह रही थी कि ये मेथी है......
====================================================
जेलर (कैदी से)- कल तुम्हें फांसी होगी, बताओ तुम्हारी अंतिम इच्छा क्या है?
कैदी- मैं तरबूज खाना चाहता हूं.
जेलर- लेकिन ये तरबूज का मौसम नहीं है.
कैदी- कोई बात नही, मैं इंतजार कर लूंगा.....
====================================================
पति- क्या तुम मेरे जीवन का चांद बनोगी?
पत्नी (खुश होकर)- हां जानू
पति- बहुत खूब, तो मुझसे 384,400 किलोमीटर दूर रहो
फिर हुई पति की जोरदार कुटाई.....