Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

Funny Jokes: एक बाबा एक शराबी से बोले- इतना दारू पिओगे तो मरने के बाद नर्क में जाओगे।

Doctor Patient Majedar Jokes in Hindi: वर्तमान समय में मानसिक तनाव से दूर हरना और स्वस्थ रहना एक बड़ी चुनौती बन चुकी है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लेंते हैं, तो मानसिक तनाव औक बीमारियों से बच सकते हैं।
Funny Jokes: एक बाबा एक शराबी से बोले- इतना दारू पिओगे तो मरने के बाद नर्क में जाओगे। 

इसीलिए आपके लिए कुछ मजेदार चुटकुले (Majedar Jokes and Funny Chutkule) लेकर आए हैं। इन जोक्स और चुटकुलों (Jokes And Chutkule ) को पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे।  तो देर किस बात की, चलिए चलते हैं हंसने-हंसाने के सफर पर...

1. एक बाबा एक शराबी से बोले- इतना दारू पिओगे तो मरने के बाद नर्क में जाओगे। 
शराबी- तो जो दारू बेच रहा है, उसका क्या होगा? 
बाबा- वो भी नर्क में जाएगा। 
शराबी- फिर जो आदमी शराब की दुकान के सामने नमकीन बेचता है, उसका क्या होगा? 
बाबा- उसको भी नर्क में ही जाना पड़ेगा। 
शराबी- फिर क्या दिक्कत है, नर्क ही ठीक है मेरे लिए...!!

2. कोमा से उठने के बाद
मरीज- डॉक्टर साहब मुझे क्या हुआ था ?
डॉक्टर- आपका इंटरनेट बंद हो गया था
डॉक्टर की बात सुनकर मरीज फिर से कोमा में चला गया।

3. बीवी- जी, लड़कों का कॉमनसेंस बिलकुल जीरो होता है।
पति- कैसे?
बीवी- अब देखो ना जेंटस टॉयलेट में लिख कर आएंगे “शालू आई लव यू” अब क्या शालू वहां पढ़ने जाएगी? 
बेवकूफ लड़के।

4. पत्नी- अजी सुनते हो, आपका दोस्त एक पागल लड़की से शादी करने जा रहा है…उसे रोकते क्यों नहीं ?
पति- क्यों रोकूं? उस दोस्त ने मुझे रोका था क्या?
पत्नी- अजी सुनते हो दो किलो मटर ले लूं?
पति- हां, ले लो जो ठीक लग रहा है कर लो।
पत्नी- राय नहीं मांग रही आपकी, पूछ रही हूं  कि छील लोगे इतने कि कम लूं

5. एक प्रश्न- पत्नी क्या है?
उत्तर- पत्नी उस शक्ति का नाम है जिसके घूरने भर से देखने पर टिंडे की सब्ज़ी में पनीर का स्वाद आने लगता है।

Share this story