Funny Jokes: डाकू - हम घर लूटने आए हैं, मगर बंदूक घर पर भूल आए हैं

आजकल की भागमभाग जिंदगी और काम के दबाव के कारण लोगों के चेहरे से मुस्कान गायब होती जा रही है। लेकिन सेहत के लिए जितना जरूरी अच्छा खाना होता है उतना ही खुल कर हंसना जरुरी होता है। 
Funny Jokes: डाकू - हम घर लूटने आए हैं, मगर बंदूक घर पर भूल आए हैं

कोशिश करें हर दिन आप कम से कम 5 मिनट तो जरूर हंसें। शोध में पाया गया है कि खुलकर हंसने से आपको अच्छी नींद भी आती है। सोशल मीडिया पर हर रोज नए-नए जोक्स वायरल होते रहते हैं, जिन्हें पढ़ने के आपको हंसी आ जाएगी।

आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे ही वायरल जोक्स जो हंसने में आपकी मदद करेंगे। आइए चलते हैं इस मजेदार सफर पर।

1. संता - आज फिर मुझे आलिया भट्ट
को किस करने को दिल कर रहा है।
बंता - क्या ?? तुम आलिया को
पहले किस कर चुके हो ? 
संता - नहीं,
एक बार पहले भी दिल किया था !

2. एक अमेरिकी डॉक्टर भारत आया।
बस स्टैंड पर एक किताब देखते ही
उसे दिल का दौरा पड़ गया। 20 रुपए
की इस किताब का नाम था …“30
दिन में डॉक्टर कैसे बनें !”

3. भाभी (देवर से)- लड़कों का कॉमन सेंस बिल्कुल जीरो होता है।
देवर- कैसे?
भाभी- अब देखो ना जेंटस टॉयलेट में लिख कर आएंगे प्रिया आई लव यू
अब क्या प्रिया वहां पढ़ने जाएगी?
भाभी की बात सुनकर देवर हैरान रह गया।

4. डाकू - हम घर लूटने आए हैं, मगर बंदूक घर पर भूल आए हैं
सचिन- कोई बात नहीं, आप लोग शरीफ आदमी लगते हो,
आज घर लूट लो कल आकर बंदूक जरूर दिखा जाना।

5. आज पप्पू ने विज्ञान को हिला डाला
टीचर- छिपकली कौन है ?
पप्पू- छिपकली एक गरीब मगरमछ हे
जिसे बचपन में
Born-Vita नही मिला और वो कुपोसण का शिकार
हुई..।

Share this story

Around The Web