Funny Jokes : जीजा - मुझे समझदार औरत से शादी करनी चाहिए थी

Funny Jokes : हंसने के लिए किसी खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए, उसके लिए आप कभी भी समय निकालकर हंस सकते हैं। इसके अलावा कॉमेडी फिल्में, टीवी शो या चुटकुले पढ़कर भी हंस सकते हैं। 
Funny Jokes : जीजा - मुझे समझदार औरत से शादी करनी चाहिए थी

Funny Jokes : हंसने से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा आती है। हंसने के लिए किसी खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए, उसके लिए आप कभी भी समय निकालकर हंस सकते हैं।

इसके अलावा कॉमेडी फिल्में, टीवी शो या चुटकुले पढ़कर भी हंस सकते हैं। सेहतमंद रहने के लिए हेल्थ एक्सपर्ट्स और योग गुरु भी लोगों को हंसने की सलाह देते हैं।

ऐसे में आज हम आपके लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं। जो आपको हंसा- हंसाकर लोटपोट कर देंगे।

साली (जीजा से)- मेरी एक-एक सांस पर हजारों लड़के मरते हैं
जीजा- थोड़ा टाइम निकाल कर ब्रश कर लिया करो,
हजारों मासूमों की जान बच जाएगी...

==============================

पप्पू (गप्पू से)- यार नवंबर और दिसंबर में शादियां ऐसे होती हैं
जैसे दुल्हा और दुल्हन पर 50% डिस्काउंट पर मिल रहा हो.....

==============================

80 साल की एक बुज़ुर्ग महिला ने कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी लगाई
जज ने बुजुर्ग महिला से पूछा- इस उम्र में तलाक क्यों लेना चाहती हैं आप?
महिला- जज साहब, मेरे पति मुझ पर मानसिक अत्याचार कर रहे हैं
जज- वो कैसे?
महिला- इनकी जब मर्जी होती है, मुझे खरी-खोटी सुना देते हैं
और जब मैं बोलना शुरू करती हूं तो अपने कान की मशीन निकाल देते हैं.....

==============================

जीजा- मुझे समझदार औरत से शादी करनी चाहिए थी
साली- समझदार औरत आपसे कभी शादी नहीं कर सकती
जीजा- बस मुझे यही साबित करना था तुम्हारी दीदी समझदार नहीं है.....

==============================

सुबह-सुबह पत्नी नींद से उठते ही बोली, अजी सुनते हो?
पति- बोलो, क्या हुआ?
पत्नी- मुझे सपना आया कि आप मेरे लिए हीरों का हार लेकर आए हो
पति- ठीक है, तो वापिस सो जाओ और पहन लो....

==============================

रामू ने रवि से पूछा- ये नया फोन कब खरीदा?
रवि- नया नहीं, मेरी गर्लफ्रेंड का है
रामू- गर्लफ्रेंड का फोन क्यों ले आया?
रवि- रोज कहती थी मेरा फोन नहीं उठाते, आज मौका मिला तो उठा लाया....

Share this story