Funny Jokes: डॉक्टर- जब तुम तनाव में होते हो क्या करते हो?

जिस तरह स्वस्थ रहने के लिए इंसान को अच्छे खान-पान जरूरत होती है, ठीक उसी तरह हंसना भी जरूरी है। अगर आप मानिसक तनाव और चिंता से बचना चाहते हैं, तो आपके लिए हंसना बहुत जरूरी है। 
Funny Jokes: डॉक्टर- जब तुम तनाव में होते हो क्या करते हो?

बुरे वक्त में भी आपको हंसते रहना चाहिए, जिससे आप मानसिक तनाव और चिंता का शिकार ना हों। कितना भी बुरा वक्त हो हंसते रहने से वो भी जल्दी बीत जाता है। हंसने के लिए किसी खास चीज की जरूरत नहीं होती है। लोगों को हंसाने में जोक्स और चुटकुले बड़ी भूमिका निभाते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

1. लड़की वाले- क्यों बेटे, तुम किस खानदान से हो।
लड़का- जानवरों के खानदान से।
लड़की वाले- मतलब? 
लड़का- जी मेरे पिता जी मुझे गधा कहते हैं, मम्मी कुत्ता कहती हैं, बहन मुझे बन्दर कहकर चिढ़ाती है, टीचर मुझे सूअर। 

2. डॉक्टर- जब तुम तनाव में होते हो क्या करते हो? 
मरीज- जी, मंदिर चला जाता हूं... 
डॉक्टर- बहुत बढ़िया, ध्यान-व्यान लगाते हो वहां? 
मरीज- जी नहीं, लोगों के जूते चप्पल मिक्स कर देता हूं, 
फिर उन लोगों को देखता रहता हूं... उनको तनाव में देख कर मेरा तनाव दूर हो जाता है।

3. मेंढक पप्पू से- तुम्हारे पास दिमाग नाम की कोई चीज़ है क्या ?
पप्पू- है।
मेंढक- नहीं है।
पप्पू- अरे भाई, बोला ना है।
मेंढक- नहीं है, नहीं है, नहीं है … और यह बोलते हुए मेंढक कुए मे छलांग लगा देता है।
पप्पू- हे भगवान्, इसमें आत्महत्या करने वाली तो कोई बात नहीं थी

4. तांत्रिक की खूबसूरत सेक्रेटरी का हाथ पकड़कर पप्पू बोला...
पप्पू- आपका प्लान क्या है...?
सेक्रेटरी- शादी से लेकर विदाई...
पप्पू- बस... बस... मतलब पटी-पटाई हो...
पप्पू के गाल पर थप्पड़ मारकर सेक्रेटरी बोली- बाबा की सर्विस है...इडियट

5. चिंटू- सर, मैं आपकी बेटी से 20 साल से प्यार करता हूं।
रिंकी के पिता- तो अब क्या चाहते हो? 
चिंटू- शादी। 
रिंकी के पिता- थैंक गॉड, मैंने सोचा शायद तुम पेंशन चाहते हो... 

Share this story

Around The Web