Funny Jokes: गोलू- सबसे शुद्ध माल अपने कस्टमर को कौन बेचता है?

हंसने से हमारा तनाव और चिंता सब दूर हा जाते हैं, जिससे हमारे शरीर और मन को काफी फायदे मिलते हैं। आपका मानसिक तनाव दूर करने में हंसी एक बड़ी भूमिका निभाती है। इसलिए आपको हर दिन नियमित रूप से हंसना चाहिए।
हम आपको हंसाने के लिए कुछ वायरल जोक्स लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। तो आइए देर किस बात की आइए चलते हैं हंसने और हंसाने के सफर पर।
1. किडनैपर- तुम्हारा बेटा अब हमारे कब्जे में है।
मां- बात करवाना जरा उससे।
किडनैपर ने बेटे को फोन दिया।
मां- तू वहां क्या कर रहा है, अब धनिया लाकर कौन देगा मुझे?
2. सास ने नई बहू से पूछा
सास- बेटा तुम्हें रसोई में क्या क्या बनाने आता है ?
बहू- मां जी मुझे रसोई में आलस आता है.... पसीना आता है... और चक्कर तो बहुत ही आता है।
बहू का जवाब को सुनकर खुद सास ही चकरा गई।
3. गोलू- सबसे शुद्ध माल अपने कस्टमर को कौन बेचता है?
मोलू- बिजली विभाग।
गोलू- वो कैसे?
मोलू- हाथ लगाकर देख ,पता चल जाएगा।
4. पिंटू को लेने यमराज आए और उससे बोले
यमराज- पिंटू बोल तेरी आखिरी इच्छा क्या है ?
पिंटू- IPL में RCB को जीतते हुए देखना चाहता हूं।
पिंटू की बात सुनकर यमराज सोच में पड़ गए..और बोले
यमराज - चतुर पिंटू अमर होना चाहता है
5. चिंटू अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर होटल डिनर कराने गया
चिंटू- बोलो बेबी… क्या मंगाऊं ?
गर्लफ्रेंड - मेरे लिए तो पिज्जा मंगा लो और अपने लिए एम्बुलेंस मंगा लो....
चिंटू- अरे एम्बुलेंस क्यों ?
गर्लफ्रेंड - पीछे देखो तुम्हारी बीवी खड़ी है...
दोनों की जोरदार पिटाई।