Funny Jokes: संता जब भी कपड़े धोता, तब ही बारिश हो जाती।

आज कल की भागमभाग में हर इंसान के लिए हंसना बहुत जरूरी है। हंसने से आपका मन प्रसन्न रहता है और आपका शरीर स्वस्थ रहता है। 
Funny Jokes: संता जब भी कपड़े धोता, तब ही बारिश हो जाती।

अगर आप नियमित रूप से सुबह और शाम हंसते हैं, तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। हंसी एक ऐसी दवा है, जो आपको कई बीमारियों से बचाने का काम करती है। इसलिए हम आपको हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स (Majedar Jokes in Hindi) लेकर आए हैं।

इन जोक्स (Jokes in Hindi) को पढ़कर आ हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे, तो देर किस बात की, आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला।

1. पति बाल्कनी में खड़ा खड़ा मस्ती से गा रहा था।
पंछी बनूं उड़ता फिरुं मस्त गगन में..
आज मैं आज़ाद हूं दुनिया के चमन में..
रसोई में से बीवी की आवाज़ आई:
घर में ही उड़ो, सामने वाली मायके गई है...

2. संता जब भी कपड़े धोता, तब ही बारिश हो जाती।
एक दिन धूप निकली तो वो खुश हुआ और दुकान पे सर्फ लेने गया।
वो जैसे ही दुकान पर गया बादल जोर-जोर से गरजने लगे।
संता फटाफट आसमान की तरफ मुंह करके बोला.......
क्या?????
किधर????
मैं तो बिस्कुट लेने आया था।

3. एक बार टिल्लू डॉक्टर के पास गया
डॉक्टर - कौन सा ग्रुप है आपका?
संता- जी नादान परिंदे।
डॉक्टर - ब्लड ग्रुप पूछ रहा हूं, 'व्हाटसएप के कीड़े'!

4. एक दिन भगवान ने एक आदमी की मेमोरी डिलीट कर दी।
फिर उससे पूछा क्या तुम्हें कुछ याद है?
आदमी ने अपनी पत्नी का नाम बता दिया….
भगवान हंसकर बोले – “पूरा सिस्टम
फॉर्मेट कर दिया पर वायरस फिर भी रह गया…. !”

5. एक औरत अपनी पड़ोसन को बता रही थी
“तुझे पता है, 20 साल तक मेरी कोई औलाद नहीं हुई”
पड़ोसन हैरानी से- “तो फिर तूने क्या किया ?”
औरत- “फिर मैं 21 साल की हुई तो मेरे पापा ने 
मेरी शादी कर दी फिर जा के मुन्ना हुआ
पड़ोसन खड़े खड़े बेहोश हो गयी

Share this story

Around The Web