आज के मजेदार जोक्स: टीचर- 10 नंबर के एक प्रश्न का जवाब दो

हंसने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। इससे आपको बीमारियों से लड़ने में मदद मिलती है। इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स (Majedar Jokes in Hindi) लेकर आए हैं।
जिन्हें पढ़कर आप हंस सकते हैं। तो देर किस बात की, आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला।
1. मोबाइल बैलेंस खत्म होने के बाद दोस्त के फोन से गर्लफ्रेंड को कॉल कर लड़का बोला...
लड़का-जानू, मैंने क्रिकेट में सट्टा लगाकर एक करोड़ रुपये जीते हैं।
लड़की-फिर तो मजा आ जाएगा।
लड़का- हां, चलेंगे पेरिस घूमने
लड़की-वो तो ठीक है, लेकिन मेरे प्रेमी को मत बताना
तुम्हारे साथ पेरिस जाते देख उसका दिल टूट जाएगा।
फोन पर ही ब्रेक अप हो गया
2. गर्लफ्रेंड- तुमको मेरी याद आती है तो क्या करते हो?
बॉयफ्रेंड- तुम्हारी पसंद की चॉकलेट खा लेता हूं...
अच्छा बताओ जब मेरी याद आती है तो तुम क्या करती हो
गर्लफ्रेंड- कुछ नहीं...मैं भी गुटखा खा लेती हूं।
3. बॉयफ्रेंड- क्या तुम जानती हो कि संगीत में इतनी शक्ति होती है कि पानी गरम हो सकता है
गर्लफ्रेंड- हां जरूर, क्यों नहीं। जब तुम्हारा गाना सुनकर मेरा खून खौल सकता है, तो पानी क्यों नहीं।
4. टीचर- एक तरफ पैसा, दूसरी तरफ अक्ल, क्या चुनोगे?
छात्र- पैसा।
टीचर- गलत, मैं दिमाग चुनती
छात्र- आप सही कह रही हो मैडम,जिसके पास जिस चीज की कमी होती है वो वही चुनता है।
दे थप्पड़... दे थप्पड़।
5. टीचर- 10 नंबर के एक प्रश्न का जवाब दो
स्टूडेंट- सर प्रश्न पूछो
टीचर- बताओ सबसे ज्यादा नकल कहां होती है?
स्टुडेंट- सर, व्हाट्स एप पर
टीचर- शाबाश, लो 10 में 10 नंबर