Funny Jokes: टीचर-बताओ मंकी को हिंदी में क्या कहते हैं?

हेल्थ एक्सपर्ट्स और योग गुरु भी लोगों को सेहतमंद रहने के लिए हंसने की सलाह देते हैं। इसीलिए हम आपके लिए हर दिन की तरह कुछ मजेदार जोक्स (Funny Jokes) और चुटकुले (Hindi Chutkule) लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे।
तो देर किस बात की, आइए शुरू करते हैं हंसने और हसाने का सिलसिला।
1. ब्वॉयफ्रेंड- तुम्हारी आंखें कितनी हसीन हैं।
गर्लफ्रेंड- छोड़ो ना।
ब्वॉयफ्रेंड- तुम्हारे बाल कितने खूबसूरत है।
गर्लफ्रेंड- छोड़ो ना।
ब्वॉयफ्रेंड- तुम्हारे गाल कितने गुलाबी है।
गर्लफ्रेंड- छोड़ो ना।
ब्वॉयफ्रेंड- अरे इतनी देर से लम्बी-लम्बी तो छोड़ रहा हूं… और कितनी छोड़ूं मेरी मां।
2. मास्टर जी- तुमने कभी कोई अच्छा काम किया है?
भोलू- जी सर, बिल्कुल किया है!
मास्टर- कौन सा?
भोलू- एक बार एक महिला आराम से घर जा रही थी,
मैंने उनके पीछे कुत्ता दौड़ा दिया, वह जल्दी घर पहुंच गई।
3. मरीज- मुझे बीमारी है कि खाना खाने के बाद भूख नहीं लगती है,
सोने के बाद नींद नहीं आती, काम करूं तो थक जाता हूं।
डॉक्टर- तुमको बहुत बड़ी बीमारी है, एक काम करो,
सारी रात धूप में बैठ जाओ जल्दी ही ठीक हो जाओगे।
4. टीचर- बताओ मंकी को हिंदी में क्या कहते हैं?
स्टूडेंट- बंदर...
टीचर- किताब से देख कर बताया है न?
स्टूडेंट- नहीं, मैंने तो आपको देख कर बताया है।
5. लड़की डॉक्टर के पास गयी और बोली सुबह से चक्कर से आ रहे हैं
डॉक्टर- तुम्हारी नब्ज तो ठीक चल रही है, बिल्कुल घड़ी की तरह
लड़की- अरे नहीं, आपने गलती से नब्ज की जगह मेरी घड़ी पर हाथ रख दिया है