Hindi Chutkule: पप्पू- मां सारे खिलौने बेड के नीचे छिपा दो

आज कल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों के पास परिजनों के साथ बैठकर बात करने का भी समय नहीं है। लोग अपना दुख दर्द किस बांट नहीं पाते हैं, जिसकी वजह से तनाव का शिकार होते हैं।
इंसान को हंसाने में जोक्स और चुटकुले काफी मदद करते हैं। इसलिए हम आपके लिए ऐसे वायरल जोक्स लेकर आए हैं जो आपको हंसा हंसाकर लोटपोट कर देंगे।
1. आधी रात को पप्पू शराब पीकर सड़क पर जा रहा था,
एक पुलिस वाले ने रोक कर पूछा कहां जा रहे हो?
पप्पू- दारू पीने से होने वाले नुकसान पर प्रवचन सुनने।
पुलिस वाला- इतनी रात को क्या तुम्हारे पिताजी प्रवचन देंगे?
पप्पू- नहीं, साहब बीवी देगी।
2. पप्पू- मां सारे खिलौने बेड के नीचे छिपा दो...
पप्पू की मां- क्यों?
पप्पू- क्योंकि मेरा दोस्त डब्बू आ रहा है..
पप्पू की मां- डब्बू खिलौने चुरा लेगा क्या?
पप्पू- नहीं, वह अपने खिलौने पहचान लेगा।
3. रिश्तेदार- बेटा आगे जिंदगी में क्या करोगे...?
लड़का- कुछ भी करुंगा लेकिन किसी के घर जाकर उनके बच्चों से ऐसे सवाल नहीं करुंगा।
4. पत्नी- क्या तुम मुझसे प्यार करते हो...?
पति- हां...!
पत्नी- लेकिन तुम्हें तो मेरी कोई परवाह ही नहीं है...!
पति- प्यार करने वाले किसी की परवाह नहीं करते...!
5. लड़की वाले- लड़का शराब पीता है क्या?
चिंटू के घर वाले- जी बिलकुल पीता है और रोज पीता है।
लड़की वाले- इसका मतलब अच्छा कमाता है, हमारी तरफ से ये रिश्ता पक्का।
रिश्ता वही, सोच नई।