Hindi Chutkule : गोलू - परीक्षा खत्म होते ही जिम ज्वॉइन कर लूंगा...

Hindi Chutkule : हंसने के लिए आप कॉमेडी फिल्में देख सकते हैं, दोस्तों के साथ हंसी मजाक कर सकते हैं या फिर चुटकुले पढ़ सकते हैं। देखा जाए तो चुटकुले पढ़कर हंसना सबसे सरल और किफायती तरीका है।
Hindi Chutkule : गोलू - परीक्षा खत्म होते ही जिम ज्वॉइन कर लूंगा...

Hindi Chutkule : जिस तरह अच्छा खानपान, अच्छी हवा किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए बहुत जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है।

हंसने के लिए आप कॉमेडी फिल्में देख सकते हैं, दोस्तों के साथ हंसी मजाक कर सकते हैं या फिर चुटकुले पढ़ सकते हैं। देखा जाए तो चुटकुले पढ़कर हंसना सबसे सरल और किफायती तरीका है।

इसलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.....

देवर- भाभी आप दुबारा शादी कर लो
भाभी- क्यों?
देवर- क्योंकि आपकी शादी की फोटोस पर बेहद कम लाइक आए हैं
भाभी बेहोश......

=================================================

पप्पू- यार कल शाम को भाभी तुझे इतना क्यों मार रही थी?
गप्पू- क्या बताऊं सरकारी नौकरी करते करते मेरा भी दिमाग खराब हो गया है
पप्पू- लेकिन हुआ क्या?
गप्पू- कल गर्लफ्रेंड को लेटर लिखा और प्रतिलिपि सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु
पत्नी को भी भेज दी......

================================================

अभी छत की 3-4 सीढ़ियां चढ़ा ही था कि
भाभी बोली- कहां जा रहे हो?
टीटू- चिड़िया को दाना देने
भाभी - तुम्हारी चिड़िया सात दिन के लिए नानी के घर गई है...

================================================

गोलू- परीक्षा खत्म होते ही जिम ज्वॉइन कर लूंगा
टोलू- क्यों?
गोलू- रिजल्ट आने तक मार झेलने लायक बॉडी तो बन ही जाएगी.....

================================================

दामाद अपने ससुराल में गुरुजी का प्रवचन सुनने गया
गुरुजी बोले- जो स्वर्ग जाना चाहता है, वह अपना हाथ ऊपर करो
उसकी सास और बीवी ने हाथ उठाया, मगर दामाद ने नहीं उठाया
गुरुजी ने दामाद से पूछा - क्या तुम स्वर्ग नहीं जाना चाहते?
दामाद- बस ये दोनों चली जाएं तो मेरे लिए यहीं स्वर्ग बन जाएगा.....

================================================

एक गांव में बिजली आनी थी, लोग खुश होकर नाच रहे थे
तभा एक कुत्ता भी नाचने लगा
किसी ने पूछा- तू क्यों नाच रहा है?
कुत्ता बोला- खंबे भी तो लगेंगे....

Share this story