Hindi Jokes: मास्टर - पढ़ाई शुरू कर दो, पेपर आने वाले हैं
हंसी एक ऐसी दवा है, जो आपको कई बीमारियों से बचाने का काम करती है। अगर आपके हंसने की कोई वजह नहीं है, तो आप हंसने में जोक्स और चुटकुलों की मदद ले सकते हैं।
इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए कुछ वायरल जोक्स लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
1. एक औरत ने पंडित जी से घर की खुशहाली का उपाय पूछा ...
पंडित जी- बेटी पहली रोटी गाय को खिलाया करो और आखिरी रोटी कुत्ते को,
औरत- पंडित जी मैं ऐसा ही करती हूं...
पहली रोटी खुद खाती हूं ...और ...
आखिरी रोटी अपने पति को खिलाती हूं...
पंडित बेहोश...
2. एक महिला ने कस्टमर केयर पर फोन करके ग़ुस्सा करते हुए कहा-
‘पिछले तीन घंटे से आपकी कम्पनी का इंटरनेट नहीं चल रहा है, बताइए मैं क्या करूं..??
कस्टमर केयर सहयोगी ने कहा, ‘बहनजी, तब तक कुछ घर के काम ही कर लो...
3. पप्पू शराब पीकर गाड़ी चला रहा था,
अचानक गाड़ी एक खम्बे से टकरा गयी
पुलिस- बाहर निकल साले
पप्पू- माफ कर दो दरोगा जी
पुलिस-साले दारू पी के गाड़ी चलाता है, मुंह खोल
पप्पू- अरे नहीं साब, पहले से खूब पी रखी है और कितना पिलाओगे...
4. मास्टर- पढ़ाई शुरू कर दो, पेपर आने वाले हैं
पप्पू-मैं तो खूब पढाई करता हूं, कुछ भी पूछ लो
मास्टर-बता ताजमहल किसने बनाया
पप्पू- मिस्त्री ने
मास्टर-अबे गधे मतलब किसने बनवाया
पप्पू-ठेकेदार ने बनवाया होगा...
5. पिता- पढ़ ले नालायक,
कभी तूने अपनी कोई बुक खोलकर भी देखी है?
बेटा- हां पापा देखी है, बल्कि रोज देखता हूं उसे
पिता- कौन सी बुक पढऩे लगा है तू?
बेटा: फेसबुक...