Hindi Jokes: संता- सेल्फी स्टिक का संस्कृत नाम बताओ...!

खुश रहने से आप तनाव से बचे रहते हैं और कई तरह की बीमारियां भी आपसे दूर रहती हैं। इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आप हंस सकते हैं।
1. संता एक डॉक्टर के पास गया और पूछा
संता- डॉक्टर साहब, घर जाकर चेक करने की क्या फीस है?
डॉक्टर ने कुछ सोचा और बोला: 300 रुपए,
संता- ठीक है, तो चलिए,
इतना सुनते ही डॉक्टर ने अपनी बाइक निकाली और संता के साथ उसके घर जा पहुंचा,
वहां पहुंच कर डॉक्टर ने पूछा- मरीज किधर है?
संता- अरे मरीज वरीज कोई नहीं है पागल,
टैक्सी वाला 500 रुपए मांग रहा था और तू 300 में ले आया...
2. संता- सेल्फी स्टिक का संस्कृत नाम बताओ...!
बंता- स्वयंप्रतिमा खेचक दूरसंचालित दंडीका...!
3. चिंटू-पिंटू से...
ये बात समझ में नहीं आती कि शराब की दुकान का वास्तुशास्त्र कौन बनाता है?
चाहे नाले पर हो, दक्षिण दिशा में हो,
सामने गड्ढा हो, बिजली का ट्रांसफार्मर हो या कैसा भी वास्तु दोष हो,
दुकान पर भीड़ हमेशा बनी ही रहती है...
4. सास - बहू, पड़ोस की सुषमा एक नंबर की झूठी है।
उसकी बातों पर कभी विश्वास मत करना।
वैसे तुमसे सुबह क्या कह रही थी?
बहू - कह रही थी कि आप बहुत भली औरत हैं।
5. एक बार अकबर-बीरबल कुछ जरूरी बात कर रहे थे,
तभी बीरबल को छींक आ गई ,
अकबर ने कहा- बीरबल बहुत बड़े बेहूदे इंसान हो...
बीरबल- हुजूर, आपसे बड़ा कभी न हो सकूंगा