Jokes Hindi: टीचर ने छात्र से पूछा- एक साल में कितनी रात्रि होती है

सेहतमंद रहने के लिए हर दिन खुलकर हंसना बेहद जरूरी है। आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों के पास अपनों के साथ बैठकर सुख-दुख बांटने का समय नहीं मिलता है। 
Jokes Hindi: टीचर ने छात्र से पूछा- एक साल में कितनी रात्रि होती है

सेहतमंद रहने के लिए जरूरी है कि आप हेमशा खुश रहे। जब आप तनाव से दूर रहेंगे, तो कई बीमारियों से बच सकते हैं। ऐसे में हम आपको मानसिक तनाव से दूर रहने के लिए लेकर आए हैं कुछ मजेदार जोक्स, जो आपको हंसाने में मदद करेंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला।

1. टीचर और चिंटू के बीच बातचीत
टीचर- मैं तुम्हें भूतकाल, वर्तमान काल और भविष्य काल का एक उदाहरण देती हूं... दूसरा उदहारण तुम देना... 
चिंटू- जी मैडम... 
टीचर- मैं सुंदर थी, सुंदर हूं और सुंदर रहूंगी... 
चिंटू- मैडम ये आपका वहम था, वहम है और हमेशा रहेगा... 
दे थप्पड़.....दे थपप्ड़......दे थप्पड़  

2. सिपाही- तुम भीख क्यों मांगते हो... ये बुरा काम है।
भिखारी- क्या आपने भीख मांगी है? 
सिपाही- नहीं...
भिखारी- फिर ये बताइए कि आपको कैसे मालूम हुआ कि ये बुरा काम है।

3. जेलर- सुना है तुम शायर हो...कुछ सुनाओ फिर 
कैदी- गम-ए-उल्फत में जो कट रही जिंदगी हमारी, जिस दिन जमानत हुई जिंदगी खतम तुम्हारी..
मास्टर जी- बताओ, कुत्ता पूंछ क्यों हिलाता है..? 

4. एक कंजूस अपने बच्चे को पीट रहा था
पड़ोसी ने पूछा क्यों मार रहे हो इसे, कितना मासूम है ये
कंजूस- अरे, आपको नहीं पता कि ये कितना शरारती है।
एक बात नहीं सुनता है मेरी।
पड़ोसी- क्यों क्या हुआ ऐसा?
कंजूस- मैंने इससे कहा था एक-एक सीढ़ी छोड़कर चढ़, चप्पल घिस जाएंगी।

5. टीचर ने छात्र से पूछा- एक साल में कितनी रात्रि होती है
छात्र-10 रात्रि
टीचर- कैसे?
छात्र- 9 नवरात्रि और एक शिवरात्रि

Share this story