Jokes in Hindi : खूबसूरत लड़की की आंखों में आंखें डालकर देहाती डॉक्टर बोला...

Jokes in Hindi : हंसने से इंसान को मानसिक तनाव और चिंता जैसी समस्याएं नहीं होती हैं। स्वस्थ रहने के लिए सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेनी चाहिए। आज कल भागमभाग जिंदगी में लोगों के पास परिजनों के पास बैठकर बात करने का भी समय नहीं है।
इंसान को हंसाने में जोक्स और चुटकुले काफी मदद करते हैं। इसलिए हम आपको हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं।
मरीज- डॉक्टर साहब, क्या आपको यकीन है कि मुझे मलेरिया ही है ?
दरअसल मैंने एक मरीज के बारे में पढ़ा था कि
डॉक्टर उसका मलेरिया का इलाज करते रहे...
अंत में जब वह मरा तो पता चला कि उसे टायफाइड था।
डॉक्टर- चिन्ता मत करो, हमारे अस्पताल में ऐसा कभी नहीं होता।
हम अगर किसी का मलेरिया का इलाज करते हैं तो वह मलेरिया से ही मरता है !!!
==========================================================
पप्पू- मेरे पास अनार है, चकरी है और फुलझड़ी है..., तुम्हारे पास क्या है?
गप्पू- मेरे पास माचिस है।
==========================================================
खूबसूरत लड़की की आंखों में आंखें डालकर देहाती डॉक्टर बोला...
डॉक्टर- जिस तरह अपने प्रेमी को देखती हो, उसी तरह देखना...
खूबसूरत लड़की- पर क्यों?
डॉक्टर- आई ड्राप डालना है।
==========================================================
कड़क मिजाज एक कर्नल ने गलती से लात मारने वाली भैंस खरीद ली...
जब भी वो भैंस को खोलता तो भैंस उसके हाथ से छूटकर भाग जाती।
ये सब व्यक्ति की पत्नी से देखा नहीं गया।
पत्नी बोली: सुनिए जी, इसे इतना नहीं मारिए, वरना ये दूध नहीं देगी।
व्यक्ति: अरे मुझे दूध नहीं चाहिए, डिसिप्लिन चाहिए...डिसिप्लिन।
==========================================================
पप्पू की लंबी तपस्या के बाद अप्सरा प्रकट होकर बोली...
अप्सरा- मैं तुम्हारी तीन इच्छाएं पूरी कर सकती हूं।
एक मैं जानती हूं, बाकी और दो बताओ।
पप्पू- पहली क्या है?
अप्सरा- सलमान खान की भी यही है, जल्दी ब्याह करा दो?