Jokes in Hindi : ट्रेन में रेलवे टीटी - बंगाली बाबा कहां जाना है?

Jokes in Hindi : अगर आप अपने दिन की शुरुआत हंसी के साथ करते हैं, तो पूरा दिन आपका अच्छा बीतता है। हेल्थ एक्सपर्ट्स और योग गुरु भी लोगों को हंसने की सलाह देते हैं। 
Jokes in Hindi : ट्रेन में रेलवे टीटी- बंगाली बाबा कहां जाना है? 

Jokes in Hindi : हंसने से हम मानसिक तनाव से मुक्त रहते हैं। इसके साथ ही हमेशा तरोताजा महसूस करते हैं। अगर आप अपने दिन की शुरुआत हंसी के साथ करते हैं, तो पूरा दिन आपका अच्छा बीतता है।

हेल्थ एक्सपर्ट्स और योग गुरु भी लोगों को हंसने की सलाह देते हैं। अगर आप हंसते रहते हैं, तो तनावमुक्त रहते हैं। इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले (Jokes in Hindi, Chutkule) लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आप हंस सकते हैं।

एक बुजुर्ग अपनी पुरानी मारुति से जा रहे थे..
कि एक BMW को ज़रा सी खरोंच लग गयी।

BMW में से चार लम्बे चौड़े सरदार निकले
और वृद्ध व्यक्ति की पिटाई की नौबत आ गयी।

तभी बुजुर्ग ने कहा कि आप चार हैं
और मैं अकेला, ये तो ना-इंसाफी है

उन चारों सरदारों में जो सबसे बड़ा था,
वो बोला, सुरजिते और अमार्जिते तुम अंकल की तरफ हो जाओ।

बुजुर्ग बोला, “पर हम तो तीन हैं और आप दो ”

तो उन मे से सुरजिते बोला:
कोई बात नहीं अंकल जी आप घर जाओ, इन दोनो से हम निपटते हैं !

===================================================

साली जी बड़ी ध्यान से बुक पढ़ रही थी
जीजा जी- कौन सी किताब पढ़ रही हैं साली जी?
साली- लड़कियों का पालन पोषण कैसे करें
जीजा- क्यों क्या हुआ?
साली- मैं जानना चाहती हूं कि मेरा पालन-पोषण सही से हो रहा है या नहीं

===================================================

डॉक्टर- आपके पति को बहुत ज्यादा आराम की जरुरत है,
ये लो नींद की गोलियां
पत्नी- उन्हें ये कब देनी है डॉक्टर
डॉक्टर-ये उनके लिए नहीं, आपके लिए है।

===================================================

ट्रेन में रेलवे टीटी- बंगाली बाबा कहां जाना है? 
बंगाली बाबा- जहां राम का जन्म हुआ।
रेलवे टीटी- टिकट दिखा दो बंगाली बाबा 
बंगाली बाबा- नहीं है बालक 
रेलवे टीटी- तो चलो 
बंगाली बाबा- कहां बालक? 
रेलवे टीटी- जहां भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ था। 

===================================================

पत्नी (बड़े प्यार से) - सुनिए जी, मेरी स्किन बहुत ऑयली-ऑयली सी हो गई है…बताइए ना, मैं क्या लगाऊं?
पति- ये लो विम बार, ये पूरी चिकनाई हटा देगा…!!!
फिर पतिदेव की हुई जोरदार कुटाई...

Share this story

Icon News Hub