Jokes in Hindi : बाजार में मुन्रा को एक बेहद सुंदर लड़की दिखी…

Jokes in Hindi : जिंदगी की आपाधापी में लोगों के ऊपर काम का दबाव इतना बढ़ गया है कि लोग मानसिक तनाव का शिकार हो रहे हैं। इसकी वजह लोगों का उदास और चिंतित रहना है।
अगर आप सहेतमंद रहना चाहते हैं, तो सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लीजिए। इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए कुछ जोक्स लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आप हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे।
गप्पू- कौन सी परेशानी..
पप्पू- बढ़ता हुआ पेट...
गप्पू- हां यार ये तो सही कहा तुमने
पप्पू- पता है ऐसा क्यों होता है
गप्पू- नहीं तुम बता दो...
पप्पू- शादीशुदा लोगों का पेट बढ़ने का कारण
पहले बाहर दोस्तों के साथ पार्टी करो
और फिर घर आकर बीवी के डर से दोबारा खाना खाओ
==========================================================
डॉक्टर- आपने आने में देर कर दी...
राजू (हैरान और उदासी भरे शोब्दों में)- क्या हुआ डॉक्टर साहब? कितना वक्त बचा है मेरे पास...?
डॉक्टर- मर नहीं रहे हो, छह बजे का अपॉइंटमेंट था और तुम सात बजे आए हो...!
==========================================================
बाजार में मुन्रा को एक बेहद सुंदर लड़की दिखी…
मुन्ना खड़ा होकर बस उसे देखता ही रह गया…
तभी लड़की मुन्ना के पास आई और कहा – भईया, दिख तो मैं आंख से भी जाऊंगी,
आप अपना मुंह तो बंद कर लो
==========================================================
एक औरत अकेले कब्रिस्तान में एक कब्र पर बैठी थी
एक आदमी ने पूछा- डर नहीं लगता यहां?
औरत- क्यों, इसमें डरने की क्या बात है। अंदर गर्मी लग रही थी तो बाहर आ गई...
इसके बाद से आदमी कोमा में है।
==========================================================
पप्पू-भाई कल सर्कस देखने चलेंगे
सुरेश-मैं अपनी बीवी को भी लाऊंगा
पप्पू-अगर तेरी बीवी और साली दोनों शेर के पिंजरे में गिर गयी तो किसे बचाएगा
सुरेश-भाई मैं तो शेर को बचाऊंगा, आखिर दुनिया में शेर बचे ही कितने हैं।