Jokes: डॉक्टर ने मरीज को रोजाना दस किलोमीटर चलने को कहा

Husband Wife Funny Jokes: अगर हम हंसते-मुस्कुराते रहते हैं, तो हमारा मन प्रसन्न रहता है। साथ ही हम मानसिक तनाव जैसी समस्याओं से भी दूर रहते हैं। हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, सेहतमंद रहने के लिए हंसना बहुत जरूरी होता है। यही कारण है कि लोगों को हर दिन खुलकर हंसने की सलाह दी जाती है। 
Jokes: डॉक्टर ने मरीज को रोजाना दस किलोमीटर चलने को कहा

हंसने आप तरोताजा महसूस करते हैं और तनाव भी दूर हो जाता है। हंसने के लिए आपको किसी खास समय की जरूरत नहीं होती, आप कभी भी अपने मूड के हिसाब से ठहाके लगा सकते हैं, जिससे आप कई गंभीर बीमारियों से भी बच सकते हैं। इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए जिन्हें पढ़कर आप हंस सकते हैं। 

1. डॉक्टर ने मरीज को रोजाना दस किलोमीटर चलने को कहा
साल भर के बाद मरीज़ ने डॉक्टर को फोन किया
कि अफगानिस्तान पहुंच गया हूं।
यहीं रुक जाऊं या आगे रूस निकल जाऊं
डॉक्टर अभी भी कोमा में हैं।

2. पहला बच्चा- कल मैंने रॉकेट छोड़ा तो सीधा सूरज से जा टकराया !
दूसरा बच्चा- क्या बात कर रहा है ? फिर क्या हुआ ?
पहला बच्चा- फिर क्या ?
मेरी पिटाई हुई…
दूसरा बच्चा- किसने मारा ?
पहला बच्चा- सूरज की मम्मी ने …

3. टीचर- तुम परिंदों के बारे में सब जानते हो ?
संजू- हां
टीचर- अच्छा ये बताओ कौन सा परिंदा उड़ नहीं सकता?
संजू- मरा हुआ परिंदा
टीचर- भाग पागल कहीं का।

4. लड़का- तुम्हें मेरे अंदर सबसे अच्छी बात क्या लगती है ?
लड़की- लोग समय के साथ बदल जाते हैं, पर तुम नहीं बदले।
लड़का- वो कैसे?
लड़की- जब मैं तुमसे मिली थी तब भी तुम बेरोजगार थे और आज भी बेरोजगार हो।

5. सेठ (नौकर से)- जरा देखना...कितना टाइम हो रहा है?
नौकर- मुझे टाइम देखना नहीं आता।
सेठ- अच्छा कोई बात नहीं. ये देखकर बताओ कि बड़ी सुई कहां है और छोटी सुई कहां है?
नौकर- दोनों सुइयां घड़ी के अंदर है।

6. पिल्लू सड़क पर जा रहा था,
तभी एक चिड़िया उसके सिर पर बीट करके उड़ गई...!
रुमाल से सिर साफ करते हुए पिल्लू बोला: भगवान का लाख-लाख शुक्र है,
कि उसने गाय-भैंसों को उड़ने के लायक नहीं बनाया...!!

7. टीचर- तुम पंछी के बारे में सब जानते हो?
स्टूडेंट- हां
टीचर- अच्छा ये बताओ कौन सा पंछी उड़ नहीं सकता?
स्टूडेंट- मरा हुआ पंछी
दे थप्पड़..... दे थप्पड़!!

Share this story