Latest Jokes: भूगोल की खूबसूरत टीचर को देखकर पप्पू आह भरकर बोला...
इंसान को हंसने पर जोक्स और चुटकुले मजबूर कर देते हैं। इसीलिए हम आपके लिए वायरल जोक्स (Viral Jokes in Hindi) लेकर आए हैं। इन जोक्स को पढ़ने के बाद आप हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे। तो आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला।
1.एक चूहा शराब के गिलास में गिर गया... वहां से एक बिल्ली गुजर रही थी।
चूहे ने बिल्ली से कहा- मुझे यहां से बाहर निकाल दो, फिर चाहे मुझे खा लेना।
बिल्ली ने गिलास में लात मारी और गिलास गिरा दिया। चूहा निकलकर भागा और बिल में घुस गया।
बिल्ली बोली- झूठे, धोखेबाज, तुम तो कह रहे थे मुझे निकाल दो, फिर चाहे बेशक मुझे खा लेना।
चूहा मुस्कुराया और बोला- नाराज मत होना, उस वक्त मैं नशे में था।
2. हाईस्कूल में पढ़ने वाली दो लड़कियां आपस में बातें कर रही थीं।
पहली लड़की- यार, मेरे पापा ने कहा है कि इस बार अगर परीक्षा में फेल हुई तो तेरी शादी कर दूंगा।
दूसरी लड़की- तो तुमने कितनी तैयारी की है?
पहली लड़की- बस, रिसेप्शन की ड्रेस लेनी बाकी है....
3. भूगोल की खूबसूरत टीचर को देखकर पप्पू आह भरकर बोला...
टीचर- गंगा कहां से निकलती है और कहां मिलती है?
पप्पू- घर से स्कूल के लिए मेकअप कर निकलती है, और स्कूल के पीछे कालू से मिलती है।
4. मंदिर के पुजारी को लूज मोशन हो गया...
मेडिसिन लेते वक्त पुजारी ने डॉक्टर से पूछा, कोई चीज का परहेज।।
डॉक्टर बोला- शंख जोर से मत बजाना बस।
5. पप्पू का सर फट गया….
डॉक्टर- ये कैसे हुआ?
पप्पू- मैं ईंट से पत्थर तोड़ रहा था।
एक आदमी ने मुझसे कहा, "कभी खोपड़ी का इस्तेमाल भी कर लिया कर।"