Latest Jokes: टीचर - 10 नंबर के एक प्रश्न का जवाब दो

वर्तमान समय में खुद को स्वस्थ रखना भी किसी चुनौती से कम नहीं है। लोग अपना काम के दबाव में अपने ऊपर ध्यान ही नहीं दे पाते हैं, लेकिन अगर आप इस चुनौती को आसान करना चाहते हैं, तो आपको हर दिन हंसने की आदत डाल लेनी चाहिए 
Latest Jokes: टीचर - 10 नंबर के एक प्रश्न का जवाब दो

दरअसल हमारी हंसी से हमें कई तरह के फायदे मिलते हैं। हंसने से मानसिक तनाव दूर होता है और दिल की बीमारी का खतरा भी दूर होता है। हंसने से आपका मन प्रसन्न रहता है, तो आप कई परेशानियों से बच रहते हैं।

हंसने से रक्त संचार बढ़ता है, जिससे दिल की बीमारियों का खतरा कम होता है। इसीलिए हम आपको हंसाने लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

1. पति- कैसी हो जान...
तुम मुझे मिस कर रही होंगी, तो सोचा कॉल कर लूं...
पत्नी- इतना ही प्यार आ रहा था तो लड़ाई क्यों की सुबह-सुबह...?
पति चुप हो गया...
थोड़ी देर सोचने के बाद मन में ही बोला- यार ये तो घर का नंबर लग गया...

2. चुन्नू- आज मैं बाल बाल बचा।
मुन्नू-  क्या हो गया था ?
चुन्नू- आज ट्रेन मेरे ऊपर से गुजर गई , शुक्र है कि मैं पुल के नीचे खड़ा था...

3. टीचर - 10 नंबर के एक प्रश्न का जवाब दो
स्टूडेंट - सर प्रश्न पूछो।
टीचर - बताओ सबसे ज्यादा नकल कहां होती है?
स्टुडेंट - सर, व्हाट्सएप पर।
टीचर - शाबाश, लो 10 में 10 नंबर।

4. एक व्यक्ति अपने दोस्त से कहता है... सोचा था दो शादियां करूंगा
1 पीटेगी तो दूसरी बचाएगी..
रात को सपना देखा, एक ने पकड़ रखा था,
दूसरी पीट रही थी।

5. बेटा- पापा कार की चाबी दो, कॉलेज जाना है फंक्शन है।
पापा- कार क्यों...?
बेटा- 10 लाख की गाड़ी में जाऊंगा तो शान बढ़ेगी...
पापा- ये ले 10 रुपये, 30 लाख की बस में जाएगा, तो ज्यादा शान बढ़ेगी...

Share this story

Around The Web