Today Funny Jokes : जब चिंटू ने पिंटू से पूछा कि भाई उदास क्यों बैठे हो...

Today Funny Jokes : सभी को अपने जीवन में खुश रहने के लिए हंसना चाहिए। हंसने से हमारा मन प्रसन्न रहता है जिससे घर में खुशहाली रहती है। अगर हम उदास रहते हैं तो मानसिक तनाव से घिर जाते हैं।
इससे बचने के लिए हमको नियमित रूप से हर दिन हंसना चाहिए। इसलिए हम आपको हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स (Funny Jokes) लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे.....
पत्नी (पति से)- बहुत मोटे हो गए हो तुम
पति- तुम भी तो कितनी मोटी हो गई हो
पत्नी- पर मैं तो मां बनने वाली हूं
पति- तो मैं भी तो बाप बनने वाला हूं......
======================================
पति- जब तुम्हारे पास ड्राइविंग लाइसेंस था, तो पुलिस ने तुम्हारा चालान क्यों काटा?
पत्नी- उसमें मेरी फोटो अच्छी नहीं थी, इसलिए मैंने पुलिस वालों को दिखाई ही नहीं....
======================================
जब चिंटू ने पिंटू से पूछा कि भाई उदास क्यों बैठे हो?
पिंटू- यार कल एक न्यूज चैनल के एंकर ने कहा था
आइए हम आपको गोवा लेकर चलते हैं
तभी से तैयार बैठा हूं, कोई आया ही नहीं.....
======================================
गर्लफ्रेंड ने अचानक ही लड़के को थप्पड़.जड़ दिया
बॉयफ्रेंड तिलमिला उठा और पूछा- मैंने क्या गलती की?
गर्लफ्रेंड- तुम कोई गलती करो, उसके लिए मैं इंतजार थोड़े ही करती रहूंगी....
======================================
शादी एक ऐसा दिन है
जब लड़का स्टेज पर अपनी दुल्हन के साथ
बैठे हुए दूसरी लड़कियों को देखकर सोचता है
अचानक इतनी सुंदर लड़कियां कहां से आ गईं,
आज से पहले कहां मर गई थीं....
======================================
अंग्रेज को मच्छर काट रहे थे, उसने सारी लाइट बंद कर दी, तभी रूम में जुगनू आ गया
अंग्रेज - Oh My God...इंडिया का मच्छर कितना एडवांस है, टार्च लेकर ढूंढ रहा है....
======================================
अभी छत की 3-4 सीढ़ियां चढ़ा ही था कि
भाभी बोली- कहां जा रहे हो?
टीटू- चिड़िया को दाना देने
भाभी- तुम्हारी चिड़िया सात दिन के लिए नानी के घर गई है...