आज के मजेदार जोक्स: चिंटू ने कंडक्टर से पूछा- आप कितने घंटे बस में रहते हो?

हंसी एक ऐसी दवा है, जो आपको कई बीमारियों से बचाने का काम करती है। अगर आपके पास हंसने की कोई वजह नहीं है, तो जोक्स और चुटकुलों की मदद से हंस सकते हैं।
इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। तो देर किस बात की, आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का मजेदार सिलसिला।
1. चिंटू ने कंडक्टर से पूछा- आप कितने घंटे बस में रहते हो?
कंडक्टर- जी 24 घंटे।
चिंटू- वो कैसे?
कंडक्टर- देखिये, 8 घंटे तो सिटी बस में रहता हूं और बाकी के 16 घंटे बीवी के बस में रहता हूं।
2. चिंटू ने कंडक्टर से पूछा- आप कितने घंटे बस में रहते हो?
कंडक्टर- जी 24 घंटे।
चिंटू- वो कैसे?
कंडक्टर- देखिये, 8 घंटे तो सिटी बस में रहता हूं और बाकी के 16 घंटे बीवी के बस में रहता हूं।
3. पिंकी- जल्दी-जल्दी चलकर आई और टैक्सी में बैठ कर बोली
पिंकी- ड्राइवर जल्दी टैक्सी भगाओ, मुझे जरूरी काम है
ड्राइवर- पर मेम साहब, यह तो मेरी टैक्सी है। इसे क्यों भगाऊं?
पिंकी गुस्से से चीखी- तो मुझे ही भगा कर ले चलो
4. संता- भाई कल सर्कस देखने चलेंगे
बंता- मैं अपनी बीवी को भी लाऊंगा
संता- अगर तेरी बीवी और साली दोनों शेर के पिंजरे में गिर गयी तो किसे बचाएगा
बंता- भाई मैं तो शेर को बचाऊंगा, आखिर दुनिया में शेर बचे ही कितने हैं।
5. पप्प-गप्पू से- पूरी जिंदगी निकली जा रही है इसी इंतजार में,
कभी कोई टीचर मिलेगा तो एक बात उनसे जरूर पूछूंगा।
गप्पू- क्या?
पप्पू- ये साइन थीटा, कॉस थीटा और टैन थीटा का यूज लाइफ में कब और कैसे करना है?