आज के मजेदार जोक्स: चिंटू बड़ा परेशान था, बेचारे की शादी जो नहीं हो रही थी।

सेहतमंद रहने के लिए हंसना बहुत जरूरी है। हंसने से इंसान मानसिक तनाव और चिंता जैसी समस्याओं से दूर रहता है। इसलिए हर किस को सुबह और शाम हंसना चाहिए। आज कल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों के पास इतनी चुनैतियां हैं कि लोग तनाव में रहने लगे हैं। 
आज के मजेदार जोक्स: चिंटू बड़ा परेशान था, बेचारे की शादी जो नहीं हो रही थी।

तनाव से बचने के लिए हंसना बहुत जरूरी है। इंसान को हंसाने में जोक्स और चुटकुले काफी मदद करते हैं। इसीलिए हम आपको हंसाने लिए ऐसे वायरल जोक्स (Viral Jokes in Hindi) लेकर आए हैं। इन जोक्स को पढ़कर आप हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे।

1. चिंटू बड़ा परेशान था, बेचारे की शादी जो नहीं हो रही थी।
हर बार शादी होते होते टूट जाती।
सारे दोस्तों से पूछ लिया लेकिन कोई समाधान नहीं मिला।
बेचारा एक दिन एक पंडित जी के पास पहुंच गया और बोला-
पंडित जी कोई उपाय बताए मेरी शादी नहीं हो रही हमेशा टूट जाती है।
पंडित जी ने कहा-
.
.
शादी हो जाएगी, लेकिन सबसे पहले तुम लोगों से सदा सुखी होने का आशीर्वाद लेना बंद करो।

2. टीचर- जलेबी फीमेल क्यों है? 
छात्र- क्योंकि वो टूट जाएगी, लेकिन कभी सीधी नहीं होगी

3. जब दिवाली के मौके पर गर्लफ्रेंड ने बाॅयफ्रेंड से गिफ्ट मांगा...
गर्लफ्रेंड- पिछले साल दिवाली के मौके पर तुमने लोहे की फोल्डिंग खाट गिफ्ट में दी थी
इस साल क्या दे रहे हो
बाॅयफ्रेंड- मन ही मन बोला... फोल्डिंग खाट में करेंट

4. पिंकी दिवाली की शॉपिंग करने गयी
पिंकी- भैया अच्छा सा हार दिखाना
दुकानदार- ये लीजिये एकदम नया ब्रांड है
पिंकी- नहीं कोई अंगूठी दिखाओ
दुकानदार- मैडम आप एक हफ्ते से रोज ऐसे ही सब कुछ देख कर चली जाती हो
कुछ लेती क्यों नहीं ?
पिंकी- भैया मैं तो रोज कुछ ना कुछ लेके जाती हूं आप ध्यान ही नहीं देते...

5. मोबाइल ऑपरेटर- हेलो...कौन?
गप्पू- मैं गप्पू।
गप्पू- अच्छा, दिवाली का क्या प्लान है?
मोबाइल ऑपरेटर-199 में 1 GB का 28 दिन के लिए, और आपका क्या प्लान है।
गप्पू- ड्राई डे है। इसके लिए देसी पीकर सोना है।

Share this story