आज के मजेदार जोक्स: होटल में पप्पू लड़की के सामने रखी कोल्ड ड्रिंक पीकर बोला- ऐसे उदास क्यों बैठी हो यार?
इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए कुछ वायरल जोक्स (Viral Jokes in Hindi) लेकर आए हैं। इन जोक्स को पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। तो आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला...
1. होटल में पप्पू लड़की के सामने रखी कोल्ड ड्रिंक पीकर बोला- ऐसे उदास क्यों बैठी हो यार?
लड़की बोली- आज का दिन बहुत बुरा है।
सुबह ब्यॉयफ्रेंड से झगड़ा हो गया।
रास्ते में कार खराब हो गई।
ऑफिस पहुंचा तो बॉस ने नौकरी से निकाल दिया।
अब सुसाइड के लिए कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाया था, वो भी तूने पी ली।
यह सुन बेहोश...लड़की तो गई, साथ में जान भी चली गई।
2. टीचर- छोटी मधुमक्खी तुम्हे क्या देती है?
संता- शहद
टीचर- पतली बकरी?
संता- दूध
टीचर- और मोटी भैंस?
संता- होमवर्क!
फिर दे…थप्पड़ पर थप्पड़।
3. जब दिवाली के मौके पर गर्लफ्रेंड ने बाॅयफ्रेंड से गिफ्ट मांगा...
गर्लफ्रेंड- पिछले साल दिवाली के मौके पर तुमने लोहे की फोल्डिंग खाट गिफ्ट में दी थी
इस साल क्या दे रहे हो
बाॅयफ्रेंड- मन ही मन बोला... फोल्डिंग खाट में करेंट
4. लड़की वाले- लड़का शराब पीता है क्या?
चिंटू के घर वाले- जी बिलकुल पीता है और रोज पीता है।
लड़की वाले- इसका मतलब अच्छा कमाता है, हमारी तरफ से ये रिश्ता पक्का।
रिश्ता वही, सोच नई।
5. पप्पू- तुम्हें मेरे अंदर सबसे अच्छी बात क्या लगती है?
सरला- लोग समय के साथ बदल जाते हैं लेकिन तुम नहीं बदले।
पप्पू- वह कैसे?
सरला- जब मैं तुमसे मिली थी तब भी बेरोजगार थे और आज भी बेरोजगार हो।
पप्पू चुप